ADVERTISEMENT
होम / खेल / अगले कप्तान का इशारा कर गए Virat Kohli

अगले कप्तान का इशारा कर गए Virat Kohli

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 16, 2021, 2:47 pm IST
ADVERTISEMENT
अगले कप्तान का इशारा कर गए Virat Kohli

Virat Kohli

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टीम इंडिया के कप्तान विराट ने इशारों में बता दिया कि अगला कप्तान किसे होना चाहिए। विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। कोहली ने कहा कि वो संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई करते रहेंगे। कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है।

Also Read: Rohit Sharma Vs Virat Kohli Captaincy

उन्होंने चिट्ठी लिखकर कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अगले कप्तान का नाम भी सुझा दिया है। जिसकी चर्चा उन्होंने अपनी चिट्ठी के आखिर में किया। कोहली ने कहा कि वो संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई करते रहेंगे।

कोहली ने अपनी चिट्ठी के आखिर में लिखा कि कप्तानी छोड़ने का फैसला उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री, रोहित शर्मा, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से सलाह मशविरा करने के बाद किया है। दरअसल इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की चर्चा होने लगी थी। उसी समय से रोहित शर्मा के कप्तान बनने की भी चर्चा होने लगी थी। रोहित को टी20 क्रिकेट में कोहली से हमेशा अच्छा कप्तान माना जाता रहा है। रोहित ने अपनी कप्तानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाय, जबकि कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी चैंपियन नहीं बना पाया।

Also Read : As Captain Virat Kohli का आखिरी होगा टी-20 वर्ल्ड कप

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

virat kohli

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT