Hindi News / Sports / Virat Kohli I Like His Attitude Pakistani Cricketer Said A Big Thing About King Kohlis Mood Know The Matter

Virat Kohli: मुझे उनका रवैया पसंद.., पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किंग कोहली के मिजाज को लेकर कही बड़ी बात, जानें मामला

Virat Kohli: मुझे उनका रवैया पसंद.., पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किंग कोहली के मिजाज को लेकर कही बड़ी बात, जानें मामला Virat Kohli: I like his attitude.., Pakistani cricketer said a big thing about King Kohli's mood, know the matter

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News(इंडिया न्यूज), Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान, ये दो ऐसी टीमें हैं जिनके मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अकसर हमें लगता है कि खिलाड़ियों में आपस में दुश्मनी होती होगी या एक-दूसरे के तरक्की से जलते होंगे लेकिन आज इस खबर के माध्यम से हम आपके मन के इस भाव को खत्म कर देंगे। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हैरिस ने किंग कोहली की तारीफ की है और उन्हें अपना फेवरेट बताया है। न सिर्फ हैरिस ने बल्कि बाबर आजम भी विराट कोहली की तारीफ इंटरव्यू में करते रहते हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर ‘Deepak Hooda’, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी!

Virat Kohli: मुझे उनका रवैया पसंद.., पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किंग कोहली के मिजाज को लेकर कही बड़ी बात, जानें मामला

virat kohli

किंग कोहली मेरे फेवरेट हैं- मोहम्मद हैरिस 

एक इंटरव्यू में मोहम्मद हैरिस ने कहा कि कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हैरिस ने कहा, विराट कोहली भाई मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। मुझे उनका कभी हार न मानने वाला रवैया पसंद है। जब वह खेलते हैं, तो चुनौतियों का सामना करना पसंद करते हैं। साथ ही मुझे उनका यह अंदाज काफी पसंद है। कोहली ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की है। जिसके बाद उनके काफी फैंस निराश हो गए हैं।

कोहली के रवैये को करते हैं काफी पसंद

बात करें पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हैरिस की तो उन्हें अभी इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। हैरिस ने पाकिस्तान के लिए 6 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 42 लिस्ट ए मैचों में 1017 रन बनाए हैं। उन्होंने 85 घरेलू टी20 मैचों में 1820 रन बनाए हैं। इस दौरान हैरिस ने 10 अर्धशतक लगाए हैं। संभव है कि आने वाले समय में पाकिस्तानी टीम हैरिस को और मौके दे। अगर उनकी फॉर्म बरकरार रही तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं।

Hardik and Natasa Divorce: नताशा और हार्दिक पांड्या की भाभी के बीच है खास कनेक्शन, जो इन दोनों के तलाक के बाद भी नहीं टूटा!

Tags:

India newsindia vs pakistanking kohlilatest india newsnews indiavirat kohliVirat Kohli Recordsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT