इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Virat Kohli will quit captaincy in IPL) टी-20 वर्ल्ड कप के बाद फास्ट फार्मेट की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद विराट कोहली अब आईपीएल में भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे। रविवार को विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा कि वह आईपीएल 2021 के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह आखिरी मैच तक बैंगलोर की टीम के लिए ही खेलना चाहते हैं।
कोहली ने कि आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी सीजन है। मैंने मैनेजमेंट से इस बारे में आज शाम को बात की। यह मेरे दिमाग में कुछ समय से चल रहा था। मैंने अपना वर्कलोड, जो बीते काफी साल से बहुत ज्यादा था, को मैनेज करने के लिए हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया था।
कोहली ने आगे कहा कि मैं जो जिम्मेदारियां मुझे मिली थीं उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहना चाहता था। और मुझे लगा मैं इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रिफ्रेश, रीग्रुप और अपने विचारों में स्पष्ट रहना चाहता था कि मैं आगे किस तरह बढ़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लेकिन बतौर कप्तान नौ साल का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसमें खुशी, गम, उत्साह के लम्हे रहे।