Hindi News / Sports / Virat Pulled Rohits Leg Asked Such A Question Even Gambhir Laughed India Vs Bangladesh 2024 Test Series

विराट ने खींची रोहित की टांग, पूछा ऐसा सवाल की गंभीर भी हस्ते हस्ते हुए लोटपोट

India News, (इंडिया न्यूज) Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होना है। उससे एक दिन पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साथ में इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू सेशन को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया […]

BY: Akash Awasthi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News, (इंडिया न्यूज) Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होना है। उससे एक दिन पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साथ में इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू सेशन को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में दोनों ने एक-दूसरे से कई मजेदार सवाल पूछे, लेकिन इंटरव्यू के आखिर में विराट ने रोहित शर्मा से एक सवाल पूछा, जो बहुत वायरल हो रहा है। जब यह इंटरव्यू खत्म होने वाला था, तब गौतम गंभीर ने विराट कोहली से कहा, “अब इंटरव्यू के अगले मेहमान रोहित शर्मा होंने वाले है।

भूलने की आदत पर साधा निशाना

तो ऐसा कौन सा सवाल है, जो आप चाहते हैं कि मैं रोहित शर्मा से पूँछ सकता हूँ। ” इसके जवाब में विराट ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरा रोहित से एक साधारण सा सवाल है कि वो सुबह भीगे हुए बादाम खाते है या नहीं?” रोहित अपना मोबाइल फोन, पासपोर्ट तो कभी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को होटल के कमरों या फिर एयरपोर्ट में रखकर भूल जाते हैं। विराट कोहली ने बादाम का सवाल पूछ कर ‘रोहित’ के भूलने की आदत पर निशाना साधा है।

Pakistan टीम ने चलते मैच के दौरान तोड़ा रोजा, फिर जीता मैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO

virat kohli: विराट ने खींची रोहित की टांग

Kangana Ranaut ने जरनैल सिंह भिंडरावाले को बताया ‘आतंकवादी’, भड़क गए पंजाब के भाजपा नेता Som Prakash

रोहित यहां तक कि कई बार यह भी भूल जाते है कि टॉस जीतने के बाद उन्हें बैटिंग लेनी है या बॉलिंग। यहीं नहीं कई बार तो प्लेइंग एलेवेन में कितने बदलाव किये है और कौन कौन टीम में आ रहा है यह भी रोहित बहुत बार भूल जाते है। यह माना जाता है कि बादाम खाने से याददाश्त तेज होती है। विराट द्वारा पूछे गए सवाल के बाद गौतम गंभीर ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए रोहित शर्मा पर तंज कसा। गंभीर ने कहा कि रोहित कहीं सुबह के 11 बजे की जगह रात के 11 बजे ना आ जाए।

Safdarjung Hospital News: सफदरजंग अस्पताल में बुजुर्गों के लिए विशेष जेरियाट्रिक वार्ड की सौगात

Tags:

Cricket NewsGautam GambhirIND vs BANIndia News Sportsindianewslatest india newsNewsindiaRohit Sharmatoday india newsvirat kohlivirat kohli newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue