Virender Sehwag ने Rishabh Pant को लगाई जमकर फटकार
राहुल कादियान:
IPL का सीजन 15 जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे तमाम मामले भी सामने आ रहे हैं। बहुत से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हर ओर से जमकर फटकार लग रही है। कुछ इन्ही वजहों से सीजन 15 में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने केकेआर (KKR) को 4 विकेट से मात दी। जिसके बाद पंत अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा कप्तानी को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पंत को एक बड़ी सलाह दी है।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही सभी को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई है। जहां दिल्ली को इस सीजन उनकी कप्तानी में ज्यादातर मैचों में हार झेलने को मिली है, तो वहीं बल्लेबाजी में भी वह लगातार फ्लॉप ही रहे हैं।
इन्ही सब वजहों से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर दिल्ली को लगातार मुकाबले जीतने हैं तो पंत को कप्तानी में कुछ बड़ा कमाल करना होगा और बल्ले से रन भी बनाने होंगे। इसके अलावा सहवाग ने पंत को धोनी से सीख लेने की भी सलाह दी है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि पंत को धोनी से भी सीख लेने की जरूरत है। सहवाग ने बताया कि पंत का चलना दिल्ली के लिए बहुत जरूरी है। भले ही ओपनिंग बल्लेबाज कमाल कर रहे हों, लेकिन मिडिल ऑर्डर में पंत का रन बनाना जरूरी है।
अगर वो एमएस धोनी के फैन हैं तो उन्हें धोनी से सीखने की भी जरूरत है। पंत उस स्तर के खिलाड़ी हैं जो आखिरी ओवर में 20-25 रन बना सकता है, लेकिन इस काम को करने के लिए उन्हें आखिरी ओवर तक टिक कर खेलना भी होगा।
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। उनके बल्ले से रन निकल ही नहीं रहे हैं, पंत ने 8 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है और वो सिर्फ 190 रन ही बना पाए हैं। अब ना तो वह बतौर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच खत्म कर पा रहे हैं और ना ही मिडिल ऑर्डर में मजबूती दे पा रहा हैं।
इस साल दिल्ली के खराब प्रदर्शन का यह भी एक बड़ा कारण रहा है। अगर दिल्ली को आगे भी अच्छा प्रदर्शन करना है तो पंत को न सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि कप्तानी में भी कुछ कमाल करके दिखाना होगा।
पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर के कोलकाता नाइट राइडर्स को गुरुवार को खेले गए 41वें मुकाबले में 4 विकेट से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। अब तक दिल्ली ने इस सीजन 8 में से 4 ही मुक़ाबके जीते हैं और वह आठ अंको के साथ 6वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : Ben Stokes को चुना गया इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…