IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीज़न 2026 में खेला जाएगा, जिससे पहले 16 दिसंबर को अबू धाबी में प्लेयर ऑक्शन होगा. सभी फैंस IPL के अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, जिनका कमाल T20 फॉर्मेट में देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2025 का टाइटल जीता था, जिसके बाद सबकी नज़रें इस बात पर होंगी कि वे अपना टाइटल डिफेंड कर पाएंगे या नहीं. इसके अलावा, इस बारे में एक बड़ा अपडेट आया है कि RCB टीम अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेल पाएगी या नहीं.
RCB IPL 2026 में अपने होम मैच कहां खेलेगी?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के IPL 2025 का टाइटल जीतने के बाद, बेंगलुरु में फैंस ने जमकर जश्न मनाया. RCB टीम के ट्रॉफी लेकर पहुंचने के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विक्ट्री परेड निकाली जानी थी. लेकिन, उम्मीद से ज़्यादा लोगों के आने की वजह से भगदड़ मच गई, जिससे मौतें हुईं और लोग घायल हुए. तब से, चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई बड़ा मैच नहीं खेला गया है.
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने सुलझाया मामला
2025 विमेंस ODI वर्ल्ड कप के कुछ मैच वहां खेले जाने थे, लेकिन नो-ऑफिसर (NOC) सर्टिफिकेट न होने की वजह से, मैचों को बाद में नवी मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया. इस वजह से, IPL 2026 के मैचों को लेकर अनिश्चितता बनी रही, जिसे कुछ ही दिन पहले कर्नाटक राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने सुलझाया है.
डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
कर्नाटक राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पद के चुनाव में वोट डालने के बाद, न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, एम चिन्नास्वामी में IPL मैच होस्ट करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “मैं खुद क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं. हम यह पक्का करेंगे कि कर्नाटक में हुई भगदड़ जैसी घटना दोबारा न हो और चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले की तरह क्रिकेट मैच होते रहें, जिससे बेंगलुरु की इज्ज़त भी बनी रहेगी. हम IPL मैच कहीं और ऑर्गनाइज़ नहीं करेंगे और सभी मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. यह बेंगलुरु और कर्नाटक के लिए एक बड़ा सम्मान है, जिसे हम बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे.”