India News (इंडिया न्यूज), Most Expensive Player in IPL History : इस बार का आईपीएल 2025 पिछले बार से काफी अलग होने वाला है। इस बार आईपीएल की मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे, इसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे और भी बड़े नाम शामिल हैं। इस बार मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दुनियाभर के 1574 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन नीलामी के लिए सिर्फ 574 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब इसमें सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा। इसके अलावा एक चलिए एक नजर आईपीएल 2008 से लेकर 2024 तक हर बार नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहा है। उसपर नजर डाल लेते हैं।