Hindi News / Sports / Who Is Mp Priya Saroj Who Is Engaged To Indian Cricketer Rinku Singh

रियल लाइफ में रिंकू सिंह का विकेट गिराने वाली कौन हैं प्रिया सरोज? चुनावी रण में चटा चुकी हैं भाजपा को धूल

Who is Priya Saroj: उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज पिछले दिनों खूब चर्चा में रहीं। लेकिन फिलहाल उनकी चर्चा की वजह उनका राजनीतिक जीवन नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Who is Priya Saroj: उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज पिछले दिनों खूब चर्चा में रहीं। लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान जिस तरह से प्रिया सरोज ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा, उसकी खूब तारीफ हुई थी । वहीं अखिलेश यादव की टीम की इस युवा सांसद के तर्क और तेवर की भी खूब तारीफ हो रही है। वह लगातार विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय मजबूती से सामने रखने के लिए मशहूर हो चुकी हैं। लेकिन फिलहाल उनकी चर्चा की वजह उनका राजनीतिक जीवन नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। उनकी भारत के धाकड़ क्रिकेटर रिंकू सिंह से साथ सगाई हो गई। तो चलिए इसी बहाने जान लेते हैं कि आखिर प्रिया सरोज हैं कौन?

भाजपा के खिलाफ कर चुकी हैं विरोध प्रदर्शन

दिसंबर में प्रिया सरोज ने समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। वह डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के साथ संसद भवन में नजर आई थीं जिसंके बाद वो सुर्खियों में या गईं। वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पिछड़ी दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश करती नजर आती हैं। प्रिया सरोज अपने पिता तूफानी सरोज की पिछड़ी-दलित समाज की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश करती हैं।

लात-घूंसे, चांटे… DC vs MI मैच में दर्शकों ने मचाया आतंक, अखाड़ा बन गया अरुण जेटली स्टेडियम, मारपीट की वजह कर देगी हैरान!

Who is Priya Saroj

कौन हैं प्रिया सरोज? 

प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। महज 25 साल की उम्र में वह भाजपा के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा पहुंचने में सफल रहीं। अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस युवा चेहरे पर दांव लगाया था। उनका दांव सही साबित हुआ।

Video: भारतीय टीम की लुटिया डुबोने के बाद, नेट्स में वीडियो बना रहे हैं रोहित शर्मा, नौसिखिया गेंदबाजों की उधेड़ीं बखियां

2024 में प्रिया ने लहराया परचम

अखिलेश यादव ने 2024 के चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रिया सरोज को उतारकर बड़ा दांव खेला है। इस चुनाव में प्रिया सरोज को 4,51,292 वोट मिले। जबकि, बीजेपी सांसद बीपी सरोज को 4,15,292 वोट ही मिल पाए। इस तरह प्रिया सरोज ने मछलीशहर सीट पर 35,850 वोटों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। अखिलेश यादव की यह युवा सांसद अब संसद में अपनी छाप छोड़ती नजर आ रही हैं।

रिंकू सिंह ने की सगाई, समाजवादी पार्टी की सांसद हैं होने वाली पत्नी

Tags:

rinku singhWho is Priya Saroj
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue