संबंधित खबरें
Kho Kho World Cup 2025:बांग्लादेश को चटाई धूल, शानदार जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
Champions Trophy 2025: आ गई तारिख, इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान
Video: भारतीय टीम की लुटिया डुबोने के बाद, नेट्स में वीडियो बना रहे हैं रोहित शर्मा, नौसिखिया गेंदबाजों की उधेड़ीं बखियां
रिंकू सिंह ने की सगाई, समाजवादी पार्टी की सांसद हैं होने वाली पत्नी
'ऐसा बाप किसी को न मिले', इस क्रिकेटर से उसके पिता ने ही छीन लिया बचपन, फिर जो हुआ, आज भी याद करती है दुनिया
चैंपियन ट्रॉफी से पहले महा-क्लेश! टीम इंडिया में कोच के खिलाफ अब किसने कर दी बगावत? धक्के देकर निकाले जाएंगे गंभीर!
India News (इंडिया न्यूज), Who is Priya Saroj: उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज पिछले दिनों खूब चर्चा में रहीं। लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान जिस तरह से प्रिया सरोज ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा, उसकी खूब तारीफ हुई थी । वहीं अखिलेश यादव की टीम की इस युवा सांसद के तर्क और तेवर की भी खूब तारीफ हो रही है। वह लगातार विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय मजबूती से सामने रखने के लिए मशहूर हो चुकी हैं। लेकिन फिलहाल उनकी चर्चा की वजह उनका राजनीतिक जीवन नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। उनकी भारत के धाकड़ क्रिकेटर रिंकू सिंह से साथ सगाई हो गई। तो चलिए इसी बहाने जान लेते हैं कि आखिर प्रिया सरोज हैं कौन?
दिसंबर में प्रिया सरोज ने समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। वह डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के साथ संसद भवन में नजर आई थीं जिसंके बाद वो सुर्खियों में या गईं। वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पिछड़ी दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश करती नजर आती हैं। प्रिया सरोज अपने पिता तूफानी सरोज की पिछड़ी-दलित समाज की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश करती हैं।
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
– Many congratulations to them! ❤️ pic.twitter.com/7b7Hb0D2Em
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। महज 25 साल की उम्र में वह भाजपा के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा पहुंचने में सफल रहीं। अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस युवा चेहरे पर दांव लगाया था। उनका दांव सही साबित हुआ।
अखिलेश यादव ने 2024 के चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रिया सरोज को उतारकर बड़ा दांव खेला है। इस चुनाव में प्रिया सरोज को 4,51,292 वोट मिले। जबकि, बीजेपी सांसद बीपी सरोज को 4,15,292 वोट ही मिल पाए। इस तरह प्रिया सरोज ने मछलीशहर सीट पर 35,850 वोटों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। अखिलेश यादव की यह युवा सांसद अब संसद में अपनी छाप छोड़ती नजर आ रही हैं।
रिंकू सिंह ने की सगाई, समाजवादी पार्टी की सांसद हैं होने वाली पत्नी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.