Who Is Vishvaraj Jadeja: टीम इंडिया को एक नया जडेजा मिलने जा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं विश्वराज जडेजा की, जिन्होंने अकेले के दम पर सौराष्ट्र की टीम को सेमीफाइनल का मुकाबला जिता दिया. दरअसल, शुक्रवार को पंजाब और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया है. इस मुकाबले में विश्वराज जडेजा ने नाबाद शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 40वें ओवर में आसान जीत दर्ज कर ली.
सौराष्ट्र की इस जीत के हीरो रहे विश्वराज जडेजा, जिन्होंने तूफानी नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 165 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 3 छक्के लगाए. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) मैदान पर खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. आइए जानते हैं कि कौन हैं सौराष्ट्र के धाकड़ बल्लेबाज विश्वराज जडेजा…
कौन हैं विश्वराज जडेजा?
विश्वराज जडेजा का जन्म 19 जुलाई, 1998 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. 27 साल के विश्वराज साल घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने साल 18 में सौराष्ट्र के लिए टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद अगले साल लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके बाद से विश्वराज जडेजा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और सौराष्ट्र की टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सेमीफाइनल में विश्वराज ने पंजाब के खिलाफ शतक लगाया, जो उनके लिस्ट-ए करियर का तीसरा शतक है. इस दमदार पारी के बाद विश्वराज जडेजा खूब चर्चा में आ गए हैं.
A fantastic 100-run stand so far for the opening wicket between Vishvaraj Jadeja and captain Harvik Desai 🤝
They have provided Saurashtra an aggressive start 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/xkGgrl7yU7#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Wdh3LHy6GU
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2026
विश्वराज का करियर
विश्वराज जडेजा ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल हैं. सेमीफाइनल में खेली गई जडेजा की पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस पारी में विश्वराज जडेजा ने 127 गेंदों पर नाबाद 165 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 3 छक्के आए. विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में विश्वराज जडेजा 9 मैचों में 67 की औसत से 536 रन बना चुके हैं. वहीं, उनके लिस्ट-ए करियर की बात करें, तो उन्होंने 36 मैचों में 1,249 रन बना बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.