संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
India News (इंडिया न्यूज), Sanju Samson Brutal Six Hits Girl : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने ऐसा तूफान मचाया कि दक्षिण अफ्रीका कुछ नहीं कर सका। मैदान में छक्के-चौकों की बरसात हो गई। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था जिसकी संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने धुनाई न की हो। कल का मैच क्रिकेट प्रेमी के लिए किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा के तूफानी शतकों की मदद से भारतीय टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका इस विशाल स्कोर को हासिल करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर टीम की कमर तोड़ दी।
पिछली दो पारियों में शून्य पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाकर अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। अपनी धमाकेदार पारी में संजू सैमसन ने 9 छक्के और 6 चौके लगाए। इसी बीच संजू सैमसन ने एक ऐसा छक्का मारा जिससे मैच देखने आई एक लड़की घायल हो गई। 10वें ओवर में संजू सैमसन का एक शॉट मैच देख रही एक लड़की को जा लगा। गेंदबाजों की धुनाई कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी गेंद मिडिल और लेग पर फुलर थी और संजू सैमसन ने इसे डीप मिड-विकेट के ऊपर से मारा।
Wishing a quick recovery for the injured fan! 🤕🤞
Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj
— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की गेंद नहीं देख रही थी और गेंद पहले सुरक्षा गार्ड को लगी और फिर उसके चेहरे पर लगी। चोट के कारण उसकी आंखों से आंसू बहने लगे थे, इसलिए उसे तुरंत बर्फ से उपचार दिया गया। सैमसन ने जब देखा कि लड़की घायल हो गई है तो उसने उससे माफी भी मांगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.