संबंधित खबरें
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025: भारत के खेल नायकों को राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
सुभाष राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार: पैरा खिलाड़ियों की सफलता और राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रेरणा
राष्ट्रीय खेलों में महिला सशक्तिकरण: उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में महिलाओं की अविस्मरणीय भागीदारी
केन्या में खो-खो का नया युग: डॉ. हीरेन पाठक की प्रेरक कहानी
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 के लिए नॉन-प्लेयिंग एथलीज़र किट की लॉन्च
गुल्फ जायंट्स ने यूएई में प्रमुख क्रिकेट अकादमियों के साथ साझेदारी की घोषणा
India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy:अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के हिस्सा लेने को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद चल रहा है। पाकिस्तान से खराब रिश्तों और आतंकी घटनाओं के चलते भारत सरकार ने पिछले 17 सालों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है और यह चैंपियंस ट्रॉफी के आड़े भी आ रहा है। अब पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आई है, जिससे सवाल उठता है कि क्या हालात बदलने वाले हैं। दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ क्रिकेट कूटनीति पर चर्चा की है। जयशंकर इस समय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के दौरे पर हैं।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के पत्रकार फैजान लखानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने क्रिकेट कूटनीति पर चर्चा की। साथ ही दावा किया गया है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही क्रिकेट को लेकर औपचारिक चर्चा शुरू हो सकती है। हालांकि, इस मामले पर भारत या पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
BIG DEVELOPMENT: The foreign ministers of Pakistan and India have discussed cricket diplomacy. The two countries are likely to begin formal talks on cricket. pic.twitter.com/t6dBuRKFbg
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) October 16, 2024
पिछले 9 सालों में यह पहला मौका है जब भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर हैं और इस दौरे की टाइमिंग भी बेहद खास है। जयशंकर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वे सरकार की इजाजत के बिना टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकते। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार दावा कर रहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा और हाइब्रिड मॉडल की कोई संभावना नहीं है। वहीं, मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। पिछली बार जब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी तब टेस्ट और टी20 सीरीज खेली गई थी। तब से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में ही हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए पाकिस्तानी टीम 2016 और 2023 में भारत भी आ चुकी है, लेकिन टीम इंडिया ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आखिरी बार टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.