होम / खेल / 17 साल बाद पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम ? भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में किया ये काम, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

17 साल बाद पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम ? भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में किया ये काम, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 16, 2024, 9:25 pm IST
ADVERTISEMENT
17 साल बाद पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम ? भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में किया ये काम, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

ind vs pak

India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy:अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के हिस्सा लेने को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद चल रहा है। पाकिस्तान से खराब रिश्तों और आतंकी घटनाओं के चलते भारत सरकार ने पिछले 17 सालों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है और यह चैंपियंस ट्रॉफी के आड़े भी आ रहा है। अब पाकिस्तान से एक ऐसी खबर आई है, जिससे सवाल उठता है कि क्या हालात बदलने वाले हैं। दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ क्रिकेट कूटनीति पर चर्चा की है। जयशंकर इस समय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के दौरे पर हैं।

क्रिकेट कूटनीति पर चर्चा

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के पत्रकार फैजान लखानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने क्रिकेट कूटनीति पर चर्चा की। साथ ही दावा किया गया है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही क्रिकेट को लेकर औपचारिक चर्चा शुरू हो सकती है। हालांकि, इस मामले पर भारत या पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले 9 सालों में यह पहला मौका है जब भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर हैं और इस दौरे की टाइमिंग भी बेहद खास है। जयशंकर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वे सरकार की इजाजत के बिना टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकते। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार दावा कर रहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा और हाइब्रिड मॉडल की कोई संभावना नहीं है। वहीं, मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। पिछली बार जब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी तब टेस्ट और टी20 सीरीज खेली गई थी। तब से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में ही हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए पाकिस्तानी टीम 2016 और 2023 में भारत भी आ चुकी है, लेकिन टीम इंडिया ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आखिरी बार टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी।

मेहमानों को अपने देश बुलाकर पाकिस्तान मांगने लगा भीख…,बेशर्म हुए पीएम शहबाज जयशंकर के सामने कर दी ये हरकत

Tags:

Champions Trophy:India newsindia vs pakistanS. Jaishankar.SCO Summitइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT