Hindi News / Sports / World Cup 2023 %e0%a4%87%e0%a4%b8 %e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a %e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82 %e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8 %e0%a4%95%e0%a5%87

World Cup 2023: इस मैच में फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे दर्शक, झंडे के साथ मैदान में आएं लोग

India News(इंडिया न्यूज),World Cup 2023: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के कारण अब पूरी दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है। एक पक्ष इजरायल के समर्थन में है तो वहीं दूसरा पक्ष फिलिस्तीन के। जानकारी के लिए बता दें कि, इन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण कई लोगों […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News(इंडिया न्यूज),World Cup 2023: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के कारण अब पूरी दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है। एक पक्ष इजरायल के समर्थन में है तो वहीं दूसरा पक्ष फिलिस्तीन के। जानकारी के लिए बता दें कि, इन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण कई लोगों को अपनी जान भी देनी परी है। इसी बीच भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन से झंडे के ज़रिए फिलिस्तीन को सपोर्ट मिलता दिखा। बता दें कि, ईडन गार्डन में विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है।

फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे दर्शक

जानकार के लिए बता दें कि, पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच देखने आए दर्शक स्टैंड्स में फिलिस्तीनी झंड के साथ दिखाई दिए। स्टैंड्स में फिलिस्तीन के झंडे के साथ दर्शकों का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार रूप से वायरल हो रहा है। बता दें कि, फिलिस्तीन के समर्थन में कही ना कही अब ज्यादा लोग आने लगे है। वहीं बात अगर वायरल वीडियो की करें तो, यह वीडियो मैच के दौरान का है।

पाकिस्तान की शानदार जीत

विश्व कप 2023 का 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट ले हरा दिया है। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में 10 विकेट के मुकसान पर 204 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 32.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस का महत्व

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का प्रर्दशन खास नहीं रहा। बांग्लादेश पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवर में ही अपने 10 विकेट खो दिए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने बनाया। उन्होने 70 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। वहीं लिटन दास ने 64 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा नहीं छू सका।

ये भी पढ़े

Tags:

Cricket World Cup 2023eden gardensodi world cup 2023PAK Vs BANPalestineworld cup 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT