India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023, Virat Kohli: नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 51 रन की पारी खेली। इसके साथ ही विराट ने विश्व कप में अपना सातवां पचासा जड़ा। इसके साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

सचिन की बराबरी

विश्व कप में कोहली ने एक सीजन में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने के मामले में सचिन के बराबकी कर ली है। सचिन ने 2003 के क्रिकेट विश्व कप में 7 अर्धशतक लगाए थे। कोहली अब तक वर्ल्ड कप 2023 में सात अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बल्ले से भी 2019 विश्व कप में 7 फिफ्टी जड़ी थी।

राहुल-अय्यर का शतक (Virat Kohli)

लीग मैच के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 411 रनों का लक्ष्य रखा। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 100 रन जोड़े। गिल ने 32 गेंदों पर 51 रन, रोहित ने 54 गेंदों पर 61 रन, विराट कोहली ने 56 गेंदो पर 51 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने विश्व कप में टीम इंडिया के लिए पहला शतक जड़ा। केएल राहुल ने 64 गेंद पर 102 और 94 गेंद पर 128 रन की पारी खेली।

प्लेइंग इलेवन (Cricket World Cup 2023)

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड्स: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: इस तरह यात्रा करते दिखे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Cricket World Cup 2023: श्रेयस अय्यर के सामने सवाल क्यों नहीं पूछ पाए सुनील गावस्कर, बताई यह वजह

Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में अजय जडेजा ने किया डांस, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन