India News (इंडिया न्यूज), ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप के मुकाबले जैसे जैसे अगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे इतिहास दोहराया जा रहा है वर्ल्डकप इतिहास में हमने और आपने कई बड़े उल्टफेर देखे होंगे और इस वर्ल्डकप में भी 2 उल्टफेर हमने देख लिए, आगे के मैचों में क्या होगा ये भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठ रहे हैं । अफगानिस्तान ने 2019 की विश्व विजेता इंग्लैंड को हराकर इस विश्वकप का पहला बड़ा उल्टफेर कर दिया और वर्ल्डकप के क्वालिफायर मैच में वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम नीदरलैंड्स ने धर्मशाला के स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरा बड़ा उल्टफेर कर सबको चौंका दिया साथ ही एक तरफा हो रहे मैचों वाले इस विश्वकप को और रोचक बना दिया। अब बारी है भारत और बांग्लादेश के मैच की जो कि आज पुणे में खेला जाएगा।
भारतीय टीम भी वर्ल्डकप में उल्टफेर को दो बार शिकार हो चुकी है, 1999 के वर्ल्डकप में जिम्बावे ने भारत को हरा कर बड़ा उल्टफेर किया था, जिम्बावे उस वक्त की सबसे कमजोर टीमों में से एक थी, 3 रन से भारत को हराकर सबको हैरान कर दिया था और आज उसी टीम यानि बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया का मुकाबला है जिसने 2007 के वर्ल्डकप में बड़ा उल्टफेर कर भारतीय टीम को हरा दिया था। आपको बता दें की वेस्टइंडीज की मेज़बानी में खेले गए 2007 के विश्वकप में ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 विकेट ने करारी शिकस्त दी थी और भारत इस विश्वकप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।
टीम इंडिया के कप्तान उस वक्त राहुल द्रविड़ थे और ये हार उनके लिए बड़ा झटका था, आज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच हैं और उस हार का बदला लेने के लिए राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया पूरी तरह तैयार होगी ।
इसके आलावा आपको वर्ल्ड कप इतिहास में हुए उन उल्टफेर के बारे में बता देते जिन्होने दुनिया को चौंका दिया था। 1983 में खेले गए विश्वकप के लीग स्टेज में जिम्बावे ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से शिकस्त देकर पहली बार क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया था, 1996 में विश्वकप में पहली बार खेलने वाली कीनिया की टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर बड़ा उल्टफेर किया था। 1999 विश्वकप में एक नहीं बल्कि तीन बड़े उल्टफेर हुए थे । जिम्बावे ने पहले तो भारत को 3 रन से हराकर सबको चौंका दिया था और इस विश्वकप में साऊथ अफ्रीकन टीम को 48 रन से मात देकर विश्वकप का दूसरा उल्टफेर किया था।
वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था। वहीं 2003 विश्वकप में कीनिया ने एक बार फिर अपने खेल के जरिए सबको चौंका दिया था, श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में कीनिया ने नैरोबी में श्रीलंका को 53 रनों से हराया था, कीनिया 2003 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वहीं 2007 के विश्वकप में बांग्लादेश ने भारत को शिकार बनाकर 5 विकेट से हराया था इसी विश्वकप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर उल्टफेर किया था।
पाकिस्तान अगले दौर में भी नहीं पहुंच पाई थी। 2007 विश्वकप में उल्टफेर करने वाली आयरलैंड की टीम ने भारत में खेले गए विश्वकप में इंग्लैंड की टीम को बैंगलोर में 3 विकेट से हराकर बड़ा उल्टफेर किया था। आयलैंड की टीम ने 2015 में लगातार तीसरे वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज को हराकर सुर्खियां बटोरी थी, आयलैंड ने वेस्टइंडीज के दिए 305 रनों के बारी भरकम लक्ष्य को 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।
बांग्लादेश छुपी रुस्तम टीम है और रोहित एंड कंपनी को बांग्ला टाइगर्स से संभल कर रहना होगा दोनों टीमों में खेले गए पिछले चार मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और बांग्लादेश ने 3 मुकाबले भारत से जीते हैं, बांग्लादेश के दौरे पर 2022 में गई टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2 मैचों में बांग्लादेश ने हरा दिया था वहीं 2023 में खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत को बांग्लादेश ने शिकस्त दी थी ।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…