India News (इंडिया न्यूज़), World Cup 2023: अगले महिनें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) को आगाज होना है। वहीं आज वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव करने का आखिरी तारीख है। यानि, वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमें अपनी पहले से घोषित खिलाड़ियों के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। इसके बाद टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव नहीं कर पाएंगी। वहीं बात करे भारतीय फैंस कि तो उनकें जेहन में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को लेकर सवाल बरकरार है।
बता दें कि, अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अक्षर पटेल नहीं खेल पाए थे। वहीं, अक्षर पटेल की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया। अक्षर पटेल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन वह चोट से जूझ रहे हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। ऐसा माना जा रहा है कि, आईसीसी (ICC) के टीम में बदलाव करने के डेडलाइन के आखिरी तारीख में भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल की जगह ऑफ स्पिनर अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाना चाहती है तो फिर आज यह करना पड़ेगा, क्योंकि स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी तारीख आज है।
रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में खेले। इस सीरीज के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, इंदौर वनडे में रविचंद्रन अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे, खासकर लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन तो ऐसा माना जा रहा है कि रवि अश्विन को तवज्जो मिल सकती है। साथ ही लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े काफी शानदार हैं।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…