होम / खेल / Wrestlers Protest: मेडल गंगा में नहीं बहायेंगे पहलवान, किसान नेता टिकैत ने 5 दिन मांगे

Wrestlers Protest: मेडल गंगा में नहीं बहायेंगे पहलवान, किसान नेता टिकैत ने 5 दिन मांगे

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 30, 2023, 8:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Wrestlers Protest: मेडल गंगा में नहीं बहायेंगे पहलवान, किसान नेता टिकैत ने 5 दिन मांगे

Wrestlers Protest

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) wrestlers protest :  यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में पहलवान गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला बदल दिया है। पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। इसका पता चलते ही किसान नेता नरेश टिकैत वहां पहुंचे। पहलवानों से बात कर उन्होंने 5 दिन का समय लिया है। टिकैत ने उनसे मेडल्स और मोमेंटो वाली पोटली भी ले ली है। उन्होंने कहा कि इन्हें राष्ट्रपति को देंगे। सभी खिलाड़ी हरिद्वार से घर के लिए रवाना हो गए हैं।

 

एक घंटे तक हर की पौड़ी में बैठकर मेडल पकड़े रोते रहे पहलवान

इससे पहले पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट करीब एक घंटे तक हर की पौड़ी में बैठकर मेडल पकड़े रोते रहे। इससे पहले गंगा समिति पहलवानों के खिलाफ खड़ी हो गई थी। उनका कहना था कि ये (हर की पौड़ी) पूजा-पाठ की जगह है, राजनीति की नहीं।

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन पीड़ित पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता नाबालिग है। पुलिस ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।

Tags:

Brij Bhushan Sharan SinghDelhi PoliceJantar MantarSakshi MalikSports Hindi NewsSports news in hindiVinesh PhogatWrestlers protest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT