India News(इंडिया न्यूज़),(Wrestling): भारतीय पहलवान जो की पिछले कुछ समय से प्रर्दशन कर रहें है। अब खबर सामने आ रही है की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को बड़ी राहत मिली है। दोनों को खेल मंत्रालय ने विदेश में जाकर ट्रेनिंग करने की स्वीकृति दे दी है। मंत्रालय ने टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और विनेश को किर्गिस्तान और हंगरी में अभ्यास की इजाजत दी है। बजरंग और विनेश ने एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल की तैयारी के लिए 10 अगस्त तक का समय मांगा था। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहने वाले दोनों पहलवानों ने खेल मंत्रालय को बुधवार को तैयारियों को प्रस्ताव दिया था, जिसे 24 घंटे के अंदर मंजूर कर लिया गया।
36 दिन तक अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे हिस्सा
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, किर्गिस्तान में बजरंग 36 दिन तक अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे। वहीं, विनेश किर्गिस्तान के बिश्केक में एक हफ्ते तक अभ्यास करेंगी। उसके बाद वह हंगरी में 18 दिन तक अभ्यास शिविर में भाग लेंगी। बजरंग की बात करें तो उनके साथ कोच सुजीत मान, फिजियो अनुज गुप्ता, अभ्यास साझेदार जितेंद्र और अनुकूल विशेषज्ञ काजी हसन जाएंगे। वहीं, विनेश को फिजियो अश्विनी पाटिल, अभ्यास साझेदार संगीता फोगाट और कोच सुदेश का साथ मिलेगा। पहलवानों की विदेश में तैयारियों का यह मतलब है कि फिल्हाल उनकी आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने की योजना नहीं है।
वहीं, कुश्ती की गतिविधियां संचालित करने को गठित तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा ने कुश्ती टीम के मुख्य प्रशिक्षकों के साथ मेरठ में बैठक की। सूत्र बताते हैं कि प्रशिक्षकों ने बाजवा को साफ कर दिया कि अगर पहलवानों को ट्रायल में छूट दी गई इसका बुरा असर पड़ेगा। आंदोलन करने वाले पहलवान तैयारियों के लिए विदेश जा रहे हैं। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने अब तक एशियाई खेलों के लिए एंट्री की तिथि 15 जुलाई से आगे बढ़ाए जाने पर कोई जवाब नहीं दिया है। अगर ओसीए की मंजूरी नहीं मिलती है तो समिति के पास 15 जुलाई से पहले ट्रायल कराने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। ऐसे में विदेश में तैयारियों के लिए गए पहलवान कैसे ट्रायल खेलेंगे यह देखने वाली बात होगी।
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…
Garry Hall Junior On Palisades Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…
Secrets Of Naga Sadhu: धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है…