Yashaswi Jaiswal Hospitalized
Syed Mushtaq Ali Trophy: युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मंगलवार को दिन में पेट में तेज ऐंठन होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. जायसवाल पुणे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से राजस्थान के खिलाफ खेल रहे थे. मुंबई ने इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल को एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस के कारण आदित्य बिरला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 23 साल के इस बल्लेबाज ने 16 गेंदों में 15 रन बनाए, जब मुंबई 217 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जायसवाल पूरे मैच के दौरान पेट में ऐंठन से परेशान थे और मैच के बाद उनकी हालत और खराब हो गई. अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन हुआ और उन्हें उचित मेडिकल ट्रीटमेंट मिला. बाद में उन्हें दवाएं जारी रखने और पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई.
मैच की बात करें तो अजिंक्य रहाणे के नाबाद 72 और सरफराज खान की 22 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप बी मुकाबले में राजस्थान पर 3 विकेट से जीत हासिल की.
रहाणे ने 41 गेंदों में 72 रन (7 चौके, 3 छक्के) बनाए, लेकिन यह सरफराज थे जिन्होंने 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर तूफानी पारी खेली, उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाकर सिर्फ 22 गेंदों में 73 रन बनाए. 217 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने कभी भी अपनी रफ्तार कम नहीं की और विकेट गिरने के बावजूद वे एक और शानदार जीत की राह पर बने रहे, रहाणे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुंबई ने रहाणे के साथ 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद जायसवाल (15) का विकेट गंवाने के बावजूद लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा, जिसके बाद रहाणे ने सरफराज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 111 रन जोड़े.
सरफराज, मानव सुथार का शिकार हुए, उन्होंने मैदान के चारों ओर जोरदार शॉट लगाए, जिससे मुंबई को झटका लगा और उसने एक के बाद एक विकेट गंवाए. जबकि अंगकृष रघुवंशी (0) और ऑलराउंडर साईराज पाटिल (4), सूर्यांश शेडगे (10) और कप्तान शार्दुल ठाकुर (2) रहाणे को सपोर्ट नहीं दे पाए, लेकिन उन्हें यह सपोर्ट अथर्व अंकोलेकर से मिला.
नंबर 8 पर आकर, अंकोलेकर ने 3 छक्के और 1 चौका लगाकर 9 गेंदों में 26 रन बनाए, जिससे मुंबई फिर से टॉप पर आ गई, और रहाणे ने शम्स मुलानी (4 नॉट आउट) के साथ मिलकर डिफेंडिंग चैंपियन को जीत दिलाई.
Masik Shivratri Vrat: मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने और ये खास…
riyanka Choudhary Sexy Look: टीवी और सोशल मीडिया की चर्चित अदाकारा प्रियंका चौधरी(Priyanka Choudhary)एक बार…
Tanya Mittal-Amaal Mallik : बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) खत्म हो चुका है, लेकिन…
India News Manch 2025: आईटीवी नेटवर्क के मशहूर पॉलिटिकल कॉन्क्लेव ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर दिल्ली…
Premanand Maharaj: जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने भक्ति का सबसे गहरा रहस्य बताते हुए कहा…
Dino Morea Father Passes Away: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के पिता रॉनी मोरिया (Ronnie Morea)…