संबंधित खबरें
विराट कोहली की गंदी बेइज्जती करने लगे ऑस्ट्रेलिया के लोग, पिटते-पिटते बच गए, सामने आया अब तक का सबसे शॉकिंग वीडियो
'जोकर कोहली'… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर किया विराट का अपमान, फोटो देखकर भड़क जाएंगे भारतीय फैंस
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा मेलबर्न टेस्ट, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने इस खास तरह से दी श्रद्धांजलि
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), Yashasvi Jaiswal Run Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट लगातार विवादों में घिरा हुआ है। मैच के पहले दिन विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टास से झड़प चर्चा में आई, वहीं दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना भी सुर्ख़ियों में रहा। विराट कोहली रन लेने के लिए नहीं दौड़े और इस पर भारतीय दिग्गजों ने अपनी अलग-अलग राय जाहिर की। इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और इरफान पठान आपस में भिड़ गए। हालांकि, यह मामला सिर्फ बातों तक ही सीमित रहा।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 474 रनों का पीछा करते हुए दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी। 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर शॉट लगाया और दौड़कर नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गए, लेकिन विराट कोहली रन नहीं बनाए। उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यशस्वी की कॉल नहीं सुनी।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर रन न लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, अगर कोई बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर खड़ा है और गेंद आपके पीछे चली गई है, तो आपको सामने वाले बल्लेबाज के कॉल पर ही रन लेना है। विराट को इसलिए रन लेना चाहिए था क्योंकि वह थ्रो के अंत में नहीं आते। विराट कोहली ने पीछे देखा और फिर रन लेने से मना कर दिया। ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है।
Post match kalesh between Irfan Pathan and Sanjay Manjrekar 😂 @gharkekalesh pic.twitter.com/xlIEKPTqM0
— Stanley (@mchoudhary581) December 27, 2024
इरफान पठान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बारे में बात करते हुए विराट के कदम को सही ठहराया। उन्होंने कहा, अगर विराट कोहली को लगता है कि उन्हें रन नहीं लेना चाहिए, तो वह रन नहीं ले सकते। रन लेने का फैसला सिर्फ स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज नहीं लेता। नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज भी यह तय कर सकता है कि रन लेना है या नहीं।
‘जोकर कोहली’… ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर किया विराट का अपमान, फोटो देखकर भड़क जाएंगे भारतीय फैंस
जब इरफान पठान बोल रहे थे, तो संजय मांजरेकर उनसे असहमत दिखे और उन्हें बीच में ही टोकते रहे। जब इरफान बार-बार टोकने के बाद भी बोलते रहे तो संजय नाराज हो गए और कहा कि जब मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है तो ठीक है, मैं चुप ही रहूंगा। इस पर इरफान ने कहा कि नहीं, हम दोनों बोल रहे हैं और अपनी बात रखेंगे। इरफान के इस सुझाव पर संजय काफी नाराज हुए और कहा कि अब कोचिंग की किताब में रन बनाने के पाठ को उनकी बात को देखते हुए बदल देना चाहिए।
‘अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…’, छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.