होम / खेल / तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की 'असली' वजह

तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की 'असली' वजह

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 7, 2025, 7:42 pm IST
ADVERTISEMENT
तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की 'असली' वजह

Yuzvendra Chahal Dhanashree Emotional Video Call

India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra Chahal Dhanashree Emotional Video Call: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो सकता है। इन खबरों में सच्चाई तब सामने आने लगी जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से धनश्री वर्मा की सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दीं। इन अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि तलाक की खबर के बाद युजवेंद्र और धनश्री के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई।

धनश्री-युजवेंद्र चहल के वीडियो कॉल का सच?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दोनों अलग-अलग फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इसमें धनश्री वर्मा कहती नजर आ रही हैं कि वह अपना ख्याल रखेंगी। एक बार और कोशिश करेंगी। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल कुछ भी कहते नजर नहीं आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पूरी तरह से एडिटेड है। मतलब, इसमें धनश्री वर्मा की एक पुरानी क्लिप का इस्तेमाल किया गया है। ये भी युजवेंद्र चहल की किसी और के साथ वीडियो कॉल का वीडियो है. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच बातचीत की ऐसी कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है। मतलब ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NEWS FLASH (@india_news_flash)

धनश्री-युजवेंद्र चहल का तलाक पक्का?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी। धनश्री इस क्रिकेटर की डांस टीचर थीं और यहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा था। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. साथ में घूमते-फिरते, पार्टियों का लुत्फ उठाते। दोनों कई बार कैंपिंग करने भी गए लेकिन फिर अचानक से इनका रिश्ता इतना कैसे बिगड़ गया कि तलाक की बातें होने लगी हैं। ये फिलहाल किसी को नहीं पता।

‘इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म’, Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम

धनश्री नहीं चहल निकले बेवफा? इस लड़की की वजह से हो रहा है दोनों का तलाक? मिस्ट्री गर्ल के साथ चेहरा छुपाते पकड़ा गया क्रिकेटर

Tags:

yuzvendra chahal Dhanashree vermaYuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT