276
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब प्रचार अभियान अपने चरम पर है. गहमागहमी के इस माहौल में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना संयुक्त घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, और RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि इससे पहले महागठबंधन ने 28 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी किया था.
क्या खास है इस घोषणापत्र (Manifesto) में?
NDA ने इस बार अपने घोषणापत्र (Manifesto) में रोजगार सृजन को मुख्य एजेंडा बनाया है. गठबंधन ने बिहार के युवाओं से वादा किया है कि राज्य में 1 करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. साथ ही, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे ताकि युवा तकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक प्रमंडल में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ और एक ‘बिहार स्पोर्ट्स सिटी’ स्थापित की जाएगी. इसके अलावा, हर जिले में फैक्ट्री निर्माण, 10 नए औद्योगिक पार्क और 100 MSME पार्क खोलने की घोषणा भी की गई है.
महिलाओं के लिए नए अवसर
- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए NDA ने कई बड़े ऐलान किए हैं.
- घोषणापत्र में कहा गया है कि महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को ₹2 लाख तक की सहायता दी जाएगी.
- इसके अलावा, 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनने का अवसर मिलेगा.
- ‘मिशन करोड़पति’ के तहत महिलाओं को उद्यमिता से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने NDA का… pic.twitter.com/ZTfiAVJq0E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2025
किसानों के लिए बड़ा तोहफा
- किसानों को राहत देने के लिए घोषणापत्र में कई प्रावधान किए गए हैं.
- PM किसान सम्मान निधि की राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 कर दी जाएगी.
- इसी तरह, मत्स्यपालकों की सहायता राशि ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की जाएगी.
- NDA ने वादा किया है कि सभी फसलों के लिए MSP की गारंटी सुनिश्चित की जाएगी और कृषि अवसंरचना (Agri Infrastructure) में ₹1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा.
शिक्षा और समाज क्षेत्र के लिए क्या है खास
- शिक्षा के क्षेत्र में NDA ने ‘केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ देने का ऐलान किया है.
- स्कूलों में पौष्टिक नाश्ता और मिड-डे मील को बेहतर बनाने की भी बात कही गई है.
- अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए हर अनुमंडल में आवासीय विद्यालय स्थापित होंगे, जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹2,000 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
- EBC वर्ग के लिए ₹10 लाख तक की वित्तीय सहायता का भी वादा किया गया है.
मूलभूत सविधाओं के लिए क्या है खास?
- NDA के घोषणापत्र के अनुसार, बिहार में 50 लाख नए पक्के मकान बनाए जाएंगे.
- हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा दी जाएगी.
- इसके अलावा, ₹5,000 करोड़ से स्कूलों का कायाकल्प करने की योजना भी घोषणापत्र में शामिल है.
सड़क, रेल और चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा विजन
- विकास की दृष्टि से NDA ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का भी खाका पेश किया है.
- घोषणापत्र में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया गया है.
- इसके अलावा, बिहार में विश्वस्तरीय मेडिसिटी स्थापित करने और पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण करने की योजना है.
- आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मां जानकी की जन्मस्थली को ‘सीतापुरम’ के रूप में विश्वस्तरीय नगरी विकसित किया जाएगा.