| India News (इंडिया न्यूज), Two Cousin Sisters Jumped Into Yamuna : हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में बुधवार दोपहर को दो चचेरी बहनों ने यमुना नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों ने नहर में कूदने से पहले अपने मोबाइल फोन और बैग किनारे पर रख दिए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने युवतियों को नहर में कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। हालांकि देर शाम तक दोनों शव नहीं मिले थे। Two Cousin Sisters Jumped Into Yamuna Two Cousin Sisters Jumped Into Yamuna : दोनों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ? जानकरी अनुसार निशा (26) और रीना (23) दोनों कुरुक्षेत्र जिले के बजीदपुर गांव की निवासी थीं और दोनों ही अविवाहित थीं। दोनों बहनें करीब डेढ़-दो साल से भादसो की एक फैक्ट्री में काम करती थी और रोजाना बस से आती-जाती थीं। चाचा संदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें भतीजे से मिली। फिलहाल जाँच में सामने आया है कि कोई पारिवारिक विवाद या परेशानी नहीं थी, फिर भी दोनों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ? Two Cousin Sisters Jumped Into Yamuna इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगी वहीं रीना के भाई प्रवीन कुमार ने बताया कि रीना से दो दिन पहले फोन पर बात की थी, तब उसने कहा था, “मैं ठीक नहीं हूं, 19 तारीख को हरिद्वार ले चलना।” अब इस घटना के बाद इस बात ने परिवार को सोच में डाल दिया है कि शायद वह मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगी। घटना के बाद पुलिस ने युवतियों के मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं और उनकी जांच की जा रही है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। Two Cousin Sisters Jumped Into Yamuna जलभराव को लेकर सरकार पर जमकर बरसी सैलजा, बोलीं- लापरवाही से प्रदेश के सभी शहरों में हो रहा जलभराव, करोड़ों खर्च करके भी नहीं मिली जलभराव से मुक्ति संबंधित खबरें |
Puja Rituals: भारतीय संस्कृति में, शास्त्रों के अनुसार, पूजा के लिए धूपबत्ती को बेहतर माना…
Mitchell Starc On Akram: मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ऐसा…
शोध (Research) के मुताबकि, लिंग (Gender) पिता के व्यवहार को ही पूरी तरह से दर्शाता…
Delhi Airport Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी उड़ाने आज रात तक के लिए…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) आज सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है…
Harbhajan Singh On Mohammed Shami: भारत के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी…