Monsoon season Delhi-NCR: इस साल दिल्ली में दो दिन देर से आया मानसून अब समय से एक दिन पहले वापस लौट गया है. जबकि मानसून की आधिकारिक वापसी की तारीख 25 सितंबर है, मौसम विभाग ने बुधवार को एक दिन पहले ही इसकी घोषणा कर दी. इस साल मानसून 27 जून के बजाय 29 जून को दिल्ली पहुंचा था.
Delhi-NCR Weather
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर से मानसून लगभग अब विदा ले चुका है. हवाओं की भी रफ्तार धीमी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी समेत पूरे एनसीआर में लगभग 15 KM की रफ्तार से हवाएं चल रही है. ये तो बात रही दिल्ली-एनसीआर से मौसम की विदाई लेने का. लेकिन दिल्लीवासियों को ये नहीं पता कि उनके ऊपर बड़ी आफत आने वाली है.
ऐसा इसलिए क्योंकि अब दशहरे और दिवाली का त्योहार बेहद ही नजदीक है. ऐसे में दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन किया जाएगा. साथ ही दिल्ली-एनसीआर से सटे राज्यों हरियाणा -पंजाब में पराई भी जलाई जाएगी. उसके बाद दिवाली के दिन फूटने वाले पटाखों से समूचे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है. जिसका सीधा असर दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों पर पड़ेगा.
ये है भारत की सबसे पुरानी सड़क, इस हाईवे से विदेश तक जाती हैं गाड़ियां, जानिए किसने बनवाया था?
इस साल दिल्ली में दो दिन देर से आया मानसून अब समय से एक दिन पहले वापस लौट गया है. जबकि मानसून की आधिकारिक वापसी की तारीख 25 सितंबर है, मौसम विभाग ने बुधवार को एक दिन पहले ही इसकी घोषणा कर दी. इस साल मानसून 27 जून के बजाय 29 जून को दिल्ली पहुंचा था.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2002 में 20 सितंबर को मानसून आखिरी बार दिल्ली से वापस लौटा था. 2024 में यह 2 अक्टूबर को वापस लौटा। समय से पहले वापसी के बावजूद, इस साल दिल्ली में अच्छी बारिश हुई.
इस मानसून के दौरान दिल्ली में सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक बारिश हुई.सफदरजंग वेधशाला ने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर – सभी चार मानसून महीनों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की, जो एक दुर्लभ घटना है. इस साल दिल्ली में कुल 902.6 मिमी बारिश हुई, जबकि मौसमी औसत 640.4 मिमी है.
पिछले साल दिल्ली में 1029.9 मिमी बारिश हुई थी, जो अब तक की सातवीं सबसे अधिक बारिश थी. 2010 के बाद से दिल्ली में चार बार चार अंकों में बारिश दर्ज की गई है. इनमें से 2021 सबसे अधिक बारिश वाला साल था, जब 1176.4 मिमी बारिश हुई थी. सबसे कम बारिश 2014 में 307.8 मिमी दर्ज की गई थी.
6 नवंबर तक बंद रहेगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, जानिए क्या है बड़ी वजह!
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…