Categories: दिल्ली

Delhi-NCR में दम घोंटता स्मॉग, आखिर हवा में इतना जहर क्यों?

Delhi- NCR AQI: दिल्ली- NCR की हवा एक बार फिर ज़हर से भर गई है. जैसे-जैसे सर्दियों की दस्तक हो रही है, वैसे-वैसे राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. रविवार को दिल्ली-NCR की हवा इतनी खराब हो गई कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 तक पहुंच गया जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. इसका असर सबसे ज़्यादा बच्चों, बुजुर्गों और फेफड़ों के रोगियों पर पड़ रहा है.

हवा में आखिर इतना ज़हर क्यों?

दिल्ली की खराब हवा का सबसे बड़ा कारण है PM2.5 और PM10 कणों की बढ़ती मात्रा. ये सूक्ष्म कण इतने छोटे होते हैं कि सीधे फेफड़ों के अंदर पहुंचकर सांस की बीमारियों को बढ़ा देते हैं. PM2.5 का स्तर रविवार को 189.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज हुआ. PM10 316 पर पहुंच गया, जो सामान्य सीमा से कई गुना अधिक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का AQI 303 था, जो रविवार को उछलकर 366 हो गया. इसका मुख्य कारण कमजोर हवाएं हैं. हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे से भी नीचे थी, जिससे प्रदूषक कण वातावरण में फंस गए और फैल नहीं पाए.

मौसम ने क्यों बिगाड़ी स्थिति?

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.7°C और न्यूनतम 16.8°C दर्ज किया गया, जबकि नमी 75% रही. धीमी हवा, अधिक नमी और ठंडी सुबहों का यह मिश्रण प्रदूषण को ऊपर जाने से रोकता है. इस वजह से स्मॉग (धुआं + कोहरा) नीचे ही जमा रहता है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.

NCR के शहरों की भी वही कहानी

दिल्ली के अलावा NCR के कई शहरों में भी हवा की हालत बेहद खराब रही —

  • गाजियाबाद: 351 (बहुत खराब)
  • गुरुग्राम: 357 (बहुत खराब)
  • नोएडा: 348 (बहुत खराब)
  • ग्रेटर नोएडा: 340 (बहुत खराब)
  • फरीदाबाद: 215 (खराब)
  • धरूहेड़ा (हरियाणा): 434 (गंभीर)

दिल्ली में वाजिरपुर का स्टेशन सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां AQI 413 पहुंच गया — जो “गंभीर” श्रेणी में आता है.

सेहत पर पड़ रहा है गहरा असर

विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने से अस्थमा, एलर्जी, ब्रॉन्काइटिस, हृदय रोग और आंखों में जलन जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ सकती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सुबह या शाम के समय बाहर टहलने से बचें, क्योंकि उस वक्त स्मॉग की परत ज़मीन के पास होती है.

क्या नियम और रोकथाम काफी हैं?

1 नवंबर से दिल्ली सरकार ने BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. साथ ही निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध और पानी के छिड़काव जैसे उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गुणवत्ता में सुधार अभी कुछ दिन दूर है. एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (AQEWS) का अनुमान है कि 4 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर “बहुत खराब” बना रहेगा.

shristi S

Share
Published by
shristi S

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 26 December 2025: 26 दिसंबर 2025, आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त-राहुकाल का समय?

Today panchang 26 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025,शुक्रवार का दिन पौष माह के शुक्ल…

Last Updated: December 26, 2025 11:04:31 IST

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST