Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की ने अपने दिमाग का यूज करके मेट्रो में सीट पा ली. अब उसकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
Viral Video
Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मेट्रो में सुबह और शाम के वक्त सीट मिलना अपने आप में बड़ी बात होती है. क्योंकि, इस टाइम ज्यादातर लोग अपने ऑफिस से घर जाते हैं. लेकिन, एक लड़की ने भीड़ वाली जगह में भी अपनी स्मार्टनेस के जरिए सीट हासिल कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मुझे पीक टाइम में सीट मिल गई”
पीक टाइम में सीट मिलने की खुशी उस युवती को ही महसूस हो सकती है और उन्हें जो रोज धक्के खाकर अपने घर तक पहुंचते हैं. यह पोस्ट उन यात्रियों को काफी पसंद आई जो रोज़ाना इस तरह की परेशानी से गुजरते हैं. पोस्ट के अनुसार, एक महिला ने देखा कि एक दूसरी लड़की अपना लैपटॉप निकाल कर काम रही थी. लैपटॉप पर ऑफिस का साइन मिल जाता है और वह महिला ऑफिस को मोबाइल पर सर्च करती है और पता चलता है कि लड़की अगले स्टेशन पर उतर जाएगी. वह महिला खड़ी हो जाती है और लड़की तुरंत उस पर बैठ जाती है. पोस्ट में आगे लिखा है, “ठीक उसके सामने खड़ी हो गई, पता चला कि मैं सही थी और मुझे पीक टाइम में सीट मिल गई.” बाद में लड़की के उतर जाने पर महिला फिर से अपनी सीट पर बैठ जाती है.
यहां बताया गया है कि लोगों ने पोस्ट पर कैसे रिएक्ट किया. इस पोस्ट पर X यूज़र्स से मिले-जुले रिएक्शन आए. कई लोगों को यह मज़ेदार और रिलेट करने लायक लगा और उन्होंने मेट्रो के पीक आवर्स में सीट ढूंढने की रोज़ाना की परेशानी के बारे में मज़ाक किया. एक यूज़र ने कमेंट किया, “कभी-कभी मेरा मन करता है कि पूछ लूं दीदी आप कौन से स्टॉप पर उतरोगी?” एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया, “आपको पीक आवर में सिर्फ़ सीट नहीं मिली, आपने ठंडे दिमाग से देखकर वह सीट हासिल की.” एक तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, “मैंने भी ऐसी ही चीज़ें की हैं . एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि लोग मेट्रो सीट के लिए क्या-क्या करते हैं?
आपको बता दूं कि यह पोस्ट 10 दिसंबर को लिखी गई थी, जिस पर अभी भी कमेंट्स आ रहे हैं. अन्य यूजर ने लिखा है कि वाह, शेरलॉक! मैं तो बस लोगों के व्यवहार को देखकर ही अंदाजा लगाता हूं. फिलहाल मैं इसे भविष्य के लिए याद रखूंगा.
महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत वाले विमान…
महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत वाले विमान…
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक तस्वीर ने हर किसी को हैरान कर…
Vivo New Smartphone: यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में कई महंगे लग्जरी स्मार्टफोन्स को भी टक्कर…
‘KSBKBT 2’ Maha Twist Today Episode: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का सीरियल 'क्योंकि सास भी…
Ajit Pawar Baramati Connection: अजित पवार का बारामती से गहरा नाता था. उन्होंने 1991 में…