भारत विकास परिषद सूरज शाखा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर–13 में स्कूली बच्चों के लिए दंत रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्रवीण वालिया, करनाल,India News (इंडिया न्यूज), Karnal News : भारत विकास परिषद सूरज शाखा ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर–13 में स्कूली बच्चों के लिए दंत रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध सीनियर दंत रोग विशेषज्ञ डा. अनूप जैन ने बच्चों को दांतों के रखरखाव और बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्लाइडों के माध्यम से बच्चों को दांत साफ रखने के सही तरीके और उनसे संबंधित बीमारियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक बच्चों को ब्रश और स्वदेशी टूथपेस्ट वितरित किए गए। साथ ही, साढ़े चार सौ बच्चों को नि:शुल्क डेंटल चेकअप के लिए टिकट भी दी गईं।
कार्यक्रम में परिषद की अध्यक्ष डा. स्वर्णलता कठपाल ने डा. अनुप जैन और स्कूल की प्रिंसिपल को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
स्वर्णलता कठपाल और भूषण गोयल ने बच्चों को परिषद की गतिविधियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में बच्चों ने प्रतिदिन दो बार ब्रश करने का संकल्प लिया। डा. जैन पिछले साढ़े तीन दशक से बच्चों में दांतों के रखरखाव को लेकर जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं।
इस अवसर पर कर्नल काठपाल, प्रीति कुकरेजा, राजेंद्र गौड़, प्रो. आई. जी. नागपाल, श्रीती नागपाल, रेखा सुखीजा, राही सहित कई सदस्य और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
Deepinder Goyal Net Worth: इटरनल (पहले जौमेटो) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कैसे जौमेटो को…
Tulsi Visarjan Vastu Niyam: तुलसी को हिंदू धर्म में देवी का रूप माना जाता है,…
Budget 2026 Expectations in Income Tax: पिछले बजट में सरकार ने 12 लाख रुपये तक…
Basant Panchami 2026 Niyam: बसंत पंचमी का मां सरस्वती की पूजा का होता हैं. इसलिए…
Ishan Kishan: ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में 785 दिनों बाद…
Basant Panchami 2026 Date: बसंत पंचमी 2026 का पर्व 23 जनवरी, गुरुवार को मनाया जाएगा.…