सनातन के सशक्त संदेश बने डॉ अभिषेक वर्मा, सद्गुरू सुधांशु महाराज ने की सराहना

पंचकूला(हरियाणा), नवंबर 1: पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में विश्व जागृति मिशन के तत्वावधान में आरंभ हुए चार दिवसीय “सनातन संस्कृति जागरण अभियान” में राष्ट्र, धर्म और…

पंचकूला(हरियाणा), नवंबर 1: पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में विश्व जागृति मिशन के तत्वावधान में आरंभ हुए चार दिवसीय “सनातन संस्कृति जागरण अभियान” में राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के पुनर्जागरण का सशक्त संदेश गूंज उठा। सद्गुरु श्री सुधांशु जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में आरंभ हुए इस आयोजन में देशभर से आए संतों, धर्माचार्यों, राष्ट्रवादी विचारकों और हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था और राष्ट्रभक्ति का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री कटारिया द्वारा किया गया, जिन्होंने डॉ. अभिषेक वर्मा (मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक, शिवसेना–NDA गठबंधन एवं ट्रस्टी, श्री रामकृष्ण इंटरनेशनल ट्रस्ट — जिसकी स्थापना स्वामी नृत्य गोपाल दास जी महाराज, अध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या ने की थी) के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वैदिक मंत्रोच्चार और भारत माता की जयघोष के बीच पूरा वातावरण भक्तिभाव से ओतप्रोत हो उठा।

राज्यपाल श्री कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि “भारत का पुनर्जागरण तभी संभव है जब धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना पुनः जागृत हों।” उन्होंने कहा कि विश्व जागृति मिशन आज समाज को आध्यात्मिक और नैतिक शक्ति से जोड़ने का अद्वितीय कार्य कर रहा है। जब धर्म जागृत होता है, तब भारत पुनः विश्व का नेतृत्व करता है।

सद्गुरु श्री सुधांशु जी महाराज ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “सनातन मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और आध्यात्मिक अखंडता की रक्षा प्रत्येक भारतीय का पवित्र कर्तव्य है।” उन्होंने कहा कि भारत की वास्तविक शक्ति उसके संतों, त्यागियों और धर्मयोद्धाओं में निहित है, जिन्होंने युगों-युगों तक अन्याय और अधर्म के विरुद्ध संघर्ष कर धर्म की ज्योति को प्रज्वलित रखा।

महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे “सनातन धर्म, हिन्दुत्व और गौ–संरक्षण के क्षेत्र में अदम्य निष्ठा और सेवा भावना से कार्यरत हैं।” उन्होंने कहा कि डॉ. वर्मा जैसे राष्ट्रनिष्ठ नेता आज के युग में भारत की वैदिक परंपरा और आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2025 में स्वामी नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा को उनके धर्म, हिन्दुत्व, गौ–संरक्षण और सनातन मूल्यों के प्रसार हेतु किए जा रहे निस्वार्थ योगदान के लिए “सनातन योद्धा” की उपाधि से सम्मानित किया था।

अपने संबोधन में डॉ. अभिषेक वर्मा ने कहा, “भारत केवल एक भूभाग नहीं, यह सनातन धर्म का जीवंत स्वरूप है। हमारे पूर्वजों ने इस सभ्यता की रक्षा बलिदान और तपस्या से की, न कि राजनीति से। अब यह हमारा पवित्र कर्तव्य है कि हम उस ज्योति को पुनः प्रज्वलित करें। प्रत्येक बालक को संस्कार, शक्ति और संकल्प से युक्त बनाना होगा—जो धर्म का सम्मान करे, गौ माता की रक्षा करे और भारत माता के चरणों में समर्पित रहे।”

उन्होंने आगे कहा, “सनातन धर्म भारत की आत्मा है। जब प्रत्येक हिन्दू इसे अपने जीवन का धर्म मानकर एकजुट होगा और स्वयं को सनातन योद्धा के रूप में पहचानेगा, तब भारत पुनः विश्वगुरु बनकर समूचे विश्व को धर्म, सत्य और मानवता का मार्ग दिखाएगा।”

<p>The post सनातन के सशक्त संदेश बने डॉ अभिषेक वर्मा, सद्गुरू सुधांशु महाराज ने की सराहना first appeared on PNN Digital.</p>

(The article has been published through a syndicated feed. Except for the headline, the content has been published verbatim. Liability lies with original publisher.)

Indianews Webdesk

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST