Categories: हरियाणा

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकरने किया वैश्विक संवाद का नेतृत्व, बोले – खेल में कीर्तिमान और प्रतिष्ठा की दौड़ में नैतिक मूल्यों की हानि एक बड़ी ‘चिंता का विषय’

हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने आश्रम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की डब्लू एफ ई बी के 7वें  वर्ल्ड समिट ऑन एथिक्स एंड लीडरशिप इन स्पोर्ट्स में वैश्विक संवाद का नेतृत्व  करते हुए पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा कि “आज युद्ध खेलों की तरह लड़े जा रहे हैं, और खेल युद्धों की तरह खेले जा रहे हैं ”  बीते वर्षों में खेल में कीर्तिमान और प्रतिष्ठा की दौड़ में, नैतिक मूल्यों की हानि एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है, जिससे दर्शकों का विश्वास भी कई बार डगमगाया है।

India News (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi Shankar : हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने आश्रम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की डब्लू एफ ई बी के 7वें  वर्ल्ड समिट ऑन एथिक्स एंड लीडरशिप इन स्पोर्ट्स में वैश्विक संवाद का नेतृत्व  करते हुए पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा कि “आज युद्ध खेलों की तरह लड़े जा रहे हैं, और खेल युद्धों की तरह खेले जा रहे हैं ”  बीते वर्षों में खेल में कीर्तिमान और प्रतिष्ठा की दौड़ में, नैतिक मूल्यों की हानि एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है, जिससे दर्शकों का विश्वास भी कई बार डगमगाया है।

क्या सफलता बिना मूल्यों के टिक सकती है?

वहीं दूसरी ओर, जब खेल भावना और मूल्यों के साथ खेला जाता है, तो वही खेल एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा दे सकता है। ‘वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिज़नेस’ द्वारा आयोजित 7वें ‘वर्ल्ड समिट ऑन एथिक्स एंड लीडरशिप इन स्पोर्ट्स’ में इसी विषय पर विश्व भर से खेल, राजनीति, व्यवसाय, शिक्षा, सामाजिक संस्थाओं और चिंतन मंचों से आए वक्ताओं ने यह विचार साझा किया कि क्या सफलता बिना मूल्यों के टिक सकती है? और क्या वास्तव में नैतिकता के साथ भी शिखर तक पहुंचना संभव है?

समानता, मानसिक स्वास्थ्य, चरम प्रदर्शन और दीर्घायु जैसे विषयों पर विचारपूर्ण चर्चा हुई

सम्मेलन में खेल को शांति निर्माण के साधन के रूप में देखने, लैंगिक समानता, मानसिक स्वास्थ्य, चरम प्रदर्शन और दीर्घायु जैसे विषयों पर विचारपूर्ण चर्चा हुई। यह भी साझा किया गया कि कैसे मैदान से प्राप्त सबक – जैसे निष्पक्ष खेल, टीम भावना, और सहनशीलता राजनीति और व्यापार में नैतिक नेतृत्व को आकार दे सकते हैं। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने अपने मुख्य भाषण में कहा, “खेल में या तो आप जीतते हैं, या किसी और को जिताते हैं। दोनों को समान उत्साह से मनाना सीखना चाहिए। खेलना ही अपने आप में आनंद का कारण है। जब हम इसे समझ लेते हैं, तो नैतिकता खेल में सहज हो जाती है। वरना वही मैदान हिंसक हो जाते हैं।”

Shri Shri Ravi Shankar 3

अगर हम जीवन को ही एक खेल मान लें, तो न युद्ध होंगे, न मनमुटाव, और न ही अविश्वास

मानसिक स्वास्थ्य के पहलू पर बोलते हुए गुरुदेव ने कहा, “एक शिशु चलने से पहले भी खेलना शुरू कर देता है। खेल हमारे स्वभाव में है, फिर आज हम कहाँ चूक रहे हैं?” गुरुदेव ने इस ओर ध्यान दिलाया कि संगीत और खेल होते हुए भी दुनिया की एक-तिहाई आबादी अकेलेपन, अवसाद और असंतोष से जूझ रही है, यह विचारणीय है। गुरुदेव ने आगे कहा, “अगर हम जीवन को ही एक खेल मान लें, तो न युद्ध होंगे, न मनमुटाव, और न ही अविश्वास।”

सम्मेलन के अन्य प्रमुख वक्ताओं में शामिल थे – 17 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन, जिन्होंने सातों महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ाई की है; ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केविन यंग; यूक्रेन के सांसद माननीय स्व्यतोस्लाव यूराश; फ़िलिस्तीन की पहली महिला फुटबॉल कप्तान हनी थलजीह; यूरो ’96 चैंपियन थॉमस हेल्मर; और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला अश्वारोही दिव्यकृति सिंह। सभी वक्ताओं की सूची यहाँ दिए गए लिंक पर उपलब्ध है – https://ethicsinsports.org/program/

नैतिकता के बिना सफलता फुसफुसी है

हनी थलजीह ने कहा, “बिना उद्देश्य के प्रदर्शन खोखला है। नैतिकता के बिना सफलता फुसफुसी है। और जिम्मेदारी के बिना शक्ति ख़तरनाक है। सच्ची सफलता सिर्फ उन ट्रॉफियों में नहीं है जो हम उठाते हैं, बल्कि उन जीवन में भी है जो हम इस दौरान जीते हैं… क्योंकि खेल अलग-थलग नहीं होता। यह समाज का प्रतिबिंब होता है।”एक विशेष सत्र में पैनलिस्ट्स ने ‘बेहतर बनाए गए खेल’ की अवधारणा पर चर्चा की – जहां खिलाड़ियों को चिकित्सकीय निगरानी में बेहतर प्रदर्शन वाली दवाओं के प्रयोग की अनुमति दी जाती है। कुछ ने इसे भविष्य की उपलब्धियों की दिशा में एक कदम बताया, तो कुछ ने इसे नैतिकता के पतन के रूप में देखा।

मानसिक स्वास्थ्य, महिला खिलाड़ियों के समर्थन और निष्पक्ष खेल की प्रेरणा दी

‘खेल पुरस्कारों में नैतिकता के पहलू को ध्यान में रखने वाले खेल प्रदर्शनों को सम्मानित किया, जिन्होंने खेल भावना और नैतिकता की मिसाल पेश की। उत्कृष्ट व्यक्तिगत पुरस्कारसे ‘स्विस इंटरनेशनल फुटबॉलर’ झेरदान शकीरी’ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने खेल के ज़रिए समावेशन, निष्पक्षता और अंतर-सांस्कृतिक संवाद को आगे बढ़ाया। खेलों में मानसिक स्वास्थ्य के उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार ‘स्विस रोवर जनीन ग्मेलिन’ को मिला, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य, महिला खिलाड़ियों के समर्थन और निष्पक्ष खेल की प्रेरणा दी।

मूल्य और प्रदर्शन विरोधाभासी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के पूरक

‘वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिज़नेस’, जो संयुक्त राष्ट्र से विशेष परामर्शदाता दर्जा प्राप्त संस्था है, बीते दो दशकों से नैतिक मूल्यों के संवाहक के रूप में कार्यरत है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन में इस मंच ने यूरोपीय संसद, फ़ीफ़ा, मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट और जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक संगठनों के साथ मिलकर यह संदेश पहुँचाया है कि मूल्य और प्रदर्शन विरोधाभासी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के पूरक हैं।

Recent Posts

‘छोटा चीकू बैठा है…’, Mini विराट को देख कैसा था कोहली का रिएक्शन? देखें वायरल वीडियो

Virat Kohli Reaction Viral: 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले…

Last Updated: January 13, 2026 09:55:43 IST

Gold Silver Prices: क्या सोने-चांदी की कीमतें कम होंगी? जानें आपको अभी खरीदना चाहिए या नहीं

Gold Silver Prices: सोने और चांदी के दाम इन दिनों अपने हाल के ऊंचे स्तरों…

Last Updated: January 13, 2026 09:20:18 IST

तुम पब्लिक के नौकर हो, मालिक नहीं — आम आदमी पर हाथ उठाने वालों को सरेआम दी चेतावनी!

Power Misuse Police Violence India: सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है…

Last Updated: January 13, 2026 01:21:03 IST

UGC NET Answer Key 2026 Date: यूजीसी नेट आंसर की इस दिन होगी जारी, ugcnet.nta.nic.in के जरिए करें डाउनलोड

UGC NET Answer Key 2026 Date: यूजीसी नेट आंसर की इस दिन जारी होगी है.…

Last Updated: January 13, 2026 09:13:05 IST

अंतरिक्ष में भारत की ‘तीसरी आंख’! ISRO ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किया ‘अन्वेषा’, अब दुश्मनों की खैर नहीं!

ISRO Launch Anvesha Defense Satellite: ISRO ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है,…

Last Updated: January 13, 2026 01:10:32 IST

NEET 2026 UG Exam: नीट यूजी में क्या है Good Score, कितने में मिलेंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज? पढ़िए यहां डिटेल

NEET UG 2026 Exam: जैसे-जैसे NEET UG नज़दीक आता है, लाखों छात्रों के मन में…

Last Updated: January 13, 2026 08:20:59 IST