India News (इंडिया न्यूज), Subhash Barala : राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है। सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा पुलिस को फ्री हैंड किया हुआ है।
पुलिस के आला अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सीएम सैनी ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले की पूर्व सरकारों में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण मिलता था। अब बीजेपी की सरकार में अपराधियों को सरंक्षण नहीं मिलता। वहीं अभय सिंह चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला को धमकी मिलने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा। केंद्रीय नेतृत्व ही चुनाव की तैयारी अपने तरीके से करेगा। चुनाव की अधिकारियों ने घोषणा कर दी है। प्रदेश कलेक्टर रेट पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने संतुलन बनाकर ही कलेक्टर रेट बढ़ाने का फैसला किया है। प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वाले लोगों का सीएम नायब सिंह सैनी ने ध्यान में रखा।
HKRN कर्मचारियों को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के बारे में भी सरकार सोच रही है। सरकार की ऐसी सोच है कि HKRN कर्मचारी जिस प्रकार अब सरकार में सेवा दे रहे है भविष्य में भी सेवा देते रहेंगे। सरकार जिन कर्मचारियों को पक्का करने का विचार कर रही है उनको सरकार की और से सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एक लाख 22 हजार कर्मचारियों को सरकार की और से सुविधाएं दी जा रही है।
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा द्वारा सिरसा जिला की तीन विधानसभा सीटों पर इनेलो और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ने के आरोप लगाने पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां जीतने के लिए चुनाव लड़ती है। अपनी सरकार बनाने के लिए प्रयास करती है। इस चुनाव से पहले बीजेपी ने लगातार प्रदेश में दो बार सरकार बनाई। कांग्रेस ने भी चुनाव में पूरा जोर लगाया हुआ था। बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा और तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई। सुभाष बराला ने गोपाल कांडा के खुलासे पर कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है।
बीजेपी कोई बदले की भावना से काम नहीं कर रही
रोबर्ट वाड्रा पर ईडी के शिकंजा कसने के बाद कांग्रेस के बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोप पर सुभाष बराला ने कहा बीजेपी कोई बदले की भावना से काम नहीं कर रही है। सरकारी एजेंसियों के पास जिस प्रकार की शिकायते आती है तो एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र है। एजेंसियां अपने तरीके से काम करती है। रॉबर्ट वाड्रा के मामले में भी एजेंसियां स्वंतंत्र रूप से काम रही है।
On-field Accidents: विजय हजारे ट्रॉफी में अंगकृष रघुवंशी की चोट ने एक बार फिर याद…
5 Best Comedy Bhojpuri Films: कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से…
Putrada Ekadashi kab hai: पौष माह की एकादशी, को पौष एकादशी और पुत्रदा एकादशी कहा…
Salman Khan Signature Forensic Test: कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने एक पान मसाला विज्ञापन से जुड़े मामले…
Salman Khan FAQ: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनकी फिल्मों और शानदार अभिनय के लिए…
Sunil Gavaskar: एक पुराने इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर से ऐसी बात कही…