India News (इंडिया न्यूज), Fraud In Grant : पानीपत जिले के ब्लाक इसराना के गांव नौल्था की 2 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में ग्रांट में हेराफेरी का मामला सामने आया है जिसमें सरपंच और ग्राम सचिव ने मिलकर 28 लाख रुपए का गबन किया गया है। ग्रामीण रणबीर सिंह पुत्र लहणा सिंह गांव नौल्था ने इसराना एसडीएम को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने और गबन की हुई राशि जमा करवाने की शिकायत दी है।
उल्लेखनीय यह है कि ब्लाक इसराना के गांव नौल्था ने दो ग्राम पंचायतों है जिसमें एक नौल्था के नाम से है दूसरी नौल्था डुगरान पाना के नाम से है वर्ष 2016 से वर्ष 2022 मार्च तक नौल्था डुगरान के सरपंच अजमेर सिंह रहे उनके ऊपर आरोप है कि इसका खुलासा एक लिखित शिकायत सीएम विंडो में लगाने पर हुए की पंचायत ग्रांट में गबन हुआ है। इस गली के निर्माण की एमबी का ग्राम पंचायत नौल्था के सरपंच बलराज सिंह के दृवारा भुगतान किया गया है।
वहीं ग्राम सचिव कुलदीप त्यागी का कहना है कि इस गली के निर्माण की ग्रांट एच आर डी एफ के माध्यम से आईं थीं ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया ओर इस गली के निर्माण की पैमाइश एसडीओ पंचायत राज अधिकारी ने की।जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पानीपत राजेश शर्मा ने बताया है कि एक मामला तीन दिन पहले कोई इस संबंध में मिला था। मामला ब्लाक इसराना के गांव नौल्था की ग्राम पंचायतों का है डबल पैमट का मामला है। इस पर जल्दी ही उचित माध्यम से कार्यवाही की जायेंगी।
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने बताया कि बेटी सिया को सेक्स टॉय गिफ्ट करने वाली…
Ishan Kishan Come Back Team India: टैलेंटेड खिलाड़ी ईशान किशन के लिए 2 साल तक…
भोजपुरी सिनेमा की चहेती अभिनेत्री अम्रपाली दुबे और सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) की सालों…
Weight Loss Tips: दिसंबर 2025 के बस 10 दिन बचे है और 2026 आने वाला है.…
Yearender 2025: भारत घूमने आए सैलानियों को यहां की मेहमान नवाजी ने इतना प्रभावित किया…
Kajol Interview: काजोल ने मात्र 24 साल की उम्र में एक्टर अजय देवगन के साथ…