थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित युवा एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर लौटी होनहार युवा मुक्केबाज याक्षिका का रविवार को शानदार अभिनंदन किया गया। बत्तरा कालोनी स्थित जे.के. स्कूल में आयोजित समारोह में जिसमें शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे, जबकि विधायक प्रमोद विज के पुत्र राहुल विज व स्थानीय पार्षद सांची तनेजा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पहले याक्षिका को शिवाजी स्टेडियम से जे.के. स्कूल तक खुली जीप में लाया गया।
India News (इंडिया न्यूज), Asian Boxing Championship 2025 : थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित युवा एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर लौटी होनहार युवा मुक्केबाज याक्षिका का रविवार को शानदार अभिनंदन किया गया। बत्तरा कालोनी स्थित जे.के. स्कूल में आयोजित समारोह में जिसमें शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे, जबकि विधायक प्रमोद विज के पुत्र राहुल विज व स्थानीय पार्षद सांची तनेजा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पहले याक्षिका को शिवाजी स्टेडियम से जे.के. स्कूल तक खुली जीप में लाया गया।
इस दौरान अनेक समाजसेवियों, परिजनोंं ने याक्षिका का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला बाक्सिंग एसोसिएशन यशपाल अहलावत, याक्षिका के कोच सुनील कुमार, फेडरेशन पदाधिकारी दीपक कुंडू, डा. संजय सैन, अटावला के सरपंच महाबीर सिंह के अलावा महाबीर देशवाल, सुल्तान देशवाल, सूरजमल, भगतराम शर्मा आदि इस दौरान मौजूद रहे। यहां बता दें कि याक्षिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था।
इस मुकाबले में याक्षिका ने उज्बेकिस्तान की मुक्केबाज को जोरदार शिकस्त दी थी। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और हरियाणा प्रदेश, बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ाया है। पत्रकारों से बातचीत में याक्षिका ने साफ कहा कि अभी वह कामयाबी से कोसों दूर है और उसका लक्ष्य ओलिम्पिक में अपने देश के पदक जीतना है। इस सफर में उनके कोच सुनील कुमार व परिजनों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने अभिनंदन किए जाने पर समाजसेवियों व खेल प्रेमियों का आभार जताया।
Virat Anushka: मुंबई का अलीबाग सितारों का आशियाना बन चुका है. अब क्रिकेटर विराट कोहली…
Delhi NCR AQI: दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से गंभीर श्रेणी में चला गया है,…
Nick Jonas Diabetes: आपको जानकार हैरानी होगी कि, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस…
Secret Donation in Temple: कहा जाता है कि धन लाभ पाने के लिए इंसान को…
Juhi Chawla Wedding Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से…
सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 16: कॉरपोरेट कनेक्शंस सूरत द्वारा CC Surat KLT 4.0 (Know • Like…