Live
Search

 

Home > राज्य > हिमाचल
Category:

हिमाचल

More News

Home > राज्य > हिमाचल

Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, बस खाई में समाई, 9 लोगों की हुई मौत

Sirmour Bus Accident: एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. सिरमौर की डीसी प्रियंका ने इसकी पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बस के फिसलने की वजह से हुआ. बस में 40 से ज़्यादा यात्री सवार थे.

Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. सिरमौर की डीसी प्रियंका ने इसकी पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बस के फिसलने की वजह से हुआ. बस में 40 से ज़्यादा यात्री सवार थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. यह हादसा दोपहर करीब 2:45 बजे सिरमौर के हरिपुर धार बाज़ार से करीब 100 मीटर पहले हुआ. बस में कुपवी (शिमला) और हरिपुर धार इलाके (सिरमौर) के लोग सवार थे.

कैसे हुआ हादसा?

प्राइवेट बस, जीत कोच बस, शिमला से सोलन और सिरमौर होते हुए कुपवी जा रही थी. बस सुबह 7:30 बजे शिमला शहर से निकली थी. कुपवी पहुंचने से 28 किलोमीटर पहले बस खाई में गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं.

पोष त्योहार के लिए घर जा रहे थे यात्री

वे पोष त्योहार के लिए घर जा रहे थे. पोष त्योहार शिमला के कुपवी इलाके में मनाया जाता है, जो संक्रांति से पहले आता है. इसी वजह से सोलन और शिमला में रहने वाले लोग अपने गांवों को लौट रहे थे. पांच लोग बस के नीचे फंसे हुए थे. पांच से ज़्यादा यात्री बस के नीचे फंसे हुए थे. ग्रामीणों ने बस को पलटा और सभी को बाहर निकाला. इनमें से चार यात्रियों की मौत हो गई. घायलों के लिए बचाव अभियान पूरा हो गया है. हादसे वाली जगह और हरिपुर धार अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं.

CM ने दुर्घटना पर दुख जताया

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरिपुरधार बस दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने और घायलों के उचित इलाज को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. CM ने कहा कि मैं भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति और मृतकों के परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई

बस पूरी तरह से नष्ट हो गई थी, छत चेसिस से अलग हो गई थी. हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. बस पूरी तरह से टूट-फूट गई थी. बस की छत चेसिस से अलग हो गई थी. बस के दोनों पिछले पहिये भी निकलकर कुछ दूरी पर गिर गए थे. बस की छत भी पूरी तरह से टूट गई थी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी. नाहन से हरिपुरधार अस्पताल में एक मेडिकल टीम भी भेजी गई है. सिरमौर की डीसी प्रियंका ने बताया कि बस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बस में 40 से ज़्यादा यात्री थे. नाहन से हरिपुरधार अस्पताल के लिए एक मेडिकल टीम भी भेजी गई है. वह खुद और SP भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

SHO संगराह प्रीतम ने बताया कि कुछ लोग घायल लोगों को दुर्घटनास्थल से अपनी प्राइवेट गाड़ियों से अस्पताल ले गए. कुछ घायलों को हरिपुरधार, राजगढ़ और नाहन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चली है.

MORE NEWS