433
Jodhpur Delhi Vande Bharat Train Timings: भारतीय रेलवे ने देशभर में संपर्क और सुविधा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार तेज़ी से किया है. इसी कड़ी में जोधपुर और दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26481/26482) राजस्थान यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा लेकर आई है. यह ट्रेन न केवल दोनों शहरों के बीच की दूरी कम समय में पूरी करेगी, बल्कि राजस्थान और दिल्ली के बीच यात्रा व पर्यटन उद्योग को भी नई ऊर्जा देगी. यह ट्रेन कल से पटरियों पर दौड़ेगी.
ट्रेन की संचालन और दूरी
इस वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन और रखरखाव उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ज़ोन द्वारा किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक यह इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन होगी और यात्रियों को समय और आराम दोनों की बचत कराएगी. यह ट्रेन 606 किलोमीटर की दूरी को महज़ 08 घंटे 05 मिनट में तय करेगी. यह उपलब्धि इस मार्ग पर पहले से चल रही ट्रेनों की तुलना में कहीं अधिक तेज़ है.
कैसी है ट्रेन की कोच संरचना?
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलेगी. इसमें कुल 8 कोच होंगे, जिनमें 7 वातानुकूलित चेयर कार कोच, 1 एक्ज़ीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार कोच है. इस संरचना के कारण यात्रियों को आरामदायक बैठने की व्यवस्था और प्रीमियम अनुभव दोनों का विकल्प मिलेगा. यात्रा के दौरान यह ट्रेन कुल 8 स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव शामिल है.
क्या हैं ट्रेन की Timing?
ट्रेन संख्या 26481 (जोधपुर–दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) की टाइमिंग की बात करे तो यह ट्रेन सुबह 5:25 बजे जोधपुर से प्रस्थान करेगी, जो कि जयपुर से होते हुए दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 26482 (दिल्ली कैंट–जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस) की बात करे तो यह दोपहर 3:10 बजे पर दिल्ली कैंट से प्रस्थान करेगी और जयपुर होते हुए रात 11:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
कितना होगा ट्रेन का किराया?
ट्रेन का किराये की बात करे तो यात्रियों की सुविधा के लिए दो श्रेणियों में किराया निर्धारित किया गया है, जिसमें AC चेयर कार का किराया 1,610 रुपये प्रति यात्री और एक्ज़ीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,930 रुपये प्रति यात्री है.