Magh Mela 2026: कौन हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती? जिन्होंने माघ मेले में मौनी अमावस्या पर स्नान करने से किया मना

Who is Swami Shankaracharya Avimukteshwaranand: स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पवित्र स्नान करने से मना कर दिया है. उन्होंने अपनी पालकी बीच रास्ते से ही आश्रम वापस भेज दी.  ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि स्वामी कौन है और उन्होंने स्नान के लिए मना क्यों किया.

Swami Shankaracharya Avimukteshwaranand Refused Mauni Amavasya Snan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पवित्र स्नान करने से मना कर दिया है. उन्होंने अपनी पालकी बीच रास्ते से ही आश्रम वापस भेज दी. बताया जा रहा है कि जब उन्हें पालकी में बिठाकर आश्रम से संगम की ओर ले जाया जा रहा था, तो प्रदेश सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता ने कथित तौर पर उनके शिष्यों के साथ दुर्व्यवहार किया. इससे हंगामा हो गया और अविमुक्तेश्वरानंद ने पवित्र स्नान करने से मना कर दिया. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कौन हैं?

कौन हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले की पट्टी तहसील के ब्राह्मणपुर गांव में हुआ था. उनका असली नाम उमाशंकर उपाध्याय है. उन्होंने वाराणसी के मशहूर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से शास्त्री और आचार्य की डिग्री हासिल की. ​​पढ़ाई के दौरान, वे छात्र राजनीति में भी एक्टिव थे और 1994 में छात्र संघ चुनाव जीता था.

उमाशंकर उपाध्याय ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्रतापगढ़ में प्राप्त की. बाद में, वे गुजरात चले गए. इस दौरान, वे स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी राम चैतन्य के संपर्क में आए, जो धर्म और राजनीति दोनों में समान रूप से शामिल थे. उन्हीं के सुझाव पर उमाशंकर उपाध्याय ने संस्कृत पढ़ना शुरू किया. जब करपात्री जी बीमार पड़े, तो वे उनके पास गए और उनकी मृत्यु तक उनकी सेवा की. इस दौरान, वे ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के संपर्क में भी आए. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से आचार्य की डिग्री पूरी करने के बाद, 15 अप्रैल, 2003 को उन्हें संन्यास दीक्षा (दंड संन्यास) दी गई. इसके बाद, उन्हें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती नाम मिला.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने क्या बताया?

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि उनके शिष्यों पर हमला किया जा रहा था और अधिकारी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे, इसलिए उन्होंने पवित्र स्नान नहीं किया. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी कल रात से ही कंट्रोल रूम से संगम तक गश्त कर रहे हैं.

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें संगम पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ कथित दुर्व्यवहार दिखाया गया है. वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपनी पालकी में बैठे संगम की ओर जाते दिख रहे हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके शिष्य थे. इसी दौरान उनके शिष्यों की यूपी सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता और कई पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. इस झड़प के दौरान उनके शिष्यों को कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी की गई. इसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने पवित्र स्नान करने से मना कर दिया. हालांकि, पुलिस का दावा है कि अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य छोटे-छोटे समूहों में जाने के लिए कहने के बावजूद बड़े समूह में संगम जा रहे थे. भारी भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ने का डर था.

प्रशासन की पाबंदियों के बावजूद, अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य एक साथ स्नान करते रहे. जब उन्हें रोका गया, तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई.

आधी रात से ही श्रद्धालुओं का लगा जमावाड़ा

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आधी रात से ही श्रद्धालु मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए संगम की ओर जा रहे हैं. संगम नोज पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस और PAC (प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं को एक जगह रुकने से रोकने के लिए सीटी बजा रहे हैं. संगम नोज पर नहाने के बाद लोगों को लगातार आगे बढ़ाया गया.

Shristi S

Shristi S has been working in India News as Content Writer since August 2025, She's Working ITV Network Since 1 year first as internship and after completing intership Shristi Joined Inkhabar Haryana of ITV Group on November 2024.

Recent Posts

कैमरे के सामने हसिना का बोल्ड अवतार, इवेंट में अपने ड्रेस लुक ने खींचा सबका ध्यान! आखिर क्या है इस ड्रेस में?

टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…

Last Updated: January 18, 2026 22:35:02 IST

नवाज शरीफ के नवासे की शादी में भारत की एंट्री से मचा बवाल! दुल्हन की ड्रेस ने क्यों खड़ा किया राजनीतिक तूफान?

Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…

Last Updated: January 18, 2026 23:01:50 IST

समुद्र में Indian Coast Guard का बड़ा एक्शन;आधी रात को पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 9 लोग हिरासत में!

अरब सागर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को…

Last Updated: January 18, 2026 22:51:56 IST

लंबाई 8, ऊंचाई 3 फीट और वजन 286 किलो…कोदंड धनुष की और क्या-क्या खासियत हैं? जानते ही अपने आप झुक जाएगा शिश

Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर यानी 22…

Last Updated: January 18, 2026 22:50:16 IST

पानी से भरे बेसमेंट में डूबने से तड़प-तड़पकर युवराज मेहता की चली गई जान, अब बिल्डर फर्मों पर FIR दर्ज

Yuvraj Mehta Death: शनिवार तड़के ग्रेटर नोएडा में एक ह्रदयविदारक घटना हुई, जहां पानी से…

Last Updated: January 18, 2026 22:19:38 IST

Sidharth Malhotra Birthday: कियारा ने सुरों में पिरोया प्यार, सिड के जन्मदिन पर गाया गाना!

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के जन्मदिन के मौके पर पत्नी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का…

Last Updated: January 18, 2026 22:03:28 IST