Maharaja express train: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मथुरा-वृंदावन दौरे पर हैं. वे आज सुबह 10 बजे ट्रेन से दिल्ली से वृंदावन रेलवे स्टेशन पहुंचीं। राष्ट्रपति जिस ट्रेन से मथुरा गईं, वह बहुत खास है. आइए जानते हैं यह ट्रेन कितनी शानदार है.
president draupadi murmu arrived vrindavan
president draupadi murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मथुरा-वृंदावन दौरे पर हैं. वे आज सुबह 10 बजे ट्रेन से दिल्ली से वृंदावन रेलवे स्टेशन पहुंचीं। राष्ट्रपति जिस ट्रेन से मथुरा गईं, वह बहुत खास है. आइए जानते हैं यह ट्रेन कितनी शानदार है. यह ट्रेन न सिर्फ देश बल्कि दुनिया की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन में कुल 18 कोच थे, जिनमें 12 यात्री कोच थे.
असल में, इसका नाम ‘महाराजा एक्सप्रेस’ है. इस खास यात्रा के लिए इस ट्रेन का नाम ‘राष्ट्रपति स्पेशल ट्रेन’ रखा गया था. तैयार किए गए 18 कोच में से 12 कोच राष्ट्रपति और उनके स्टाफ के लिए थे. इन कोच में प्रेसिडेंशियल सुइट, डीलक्स सुइट, रेस्टोरेंट, लाउंज और पावर कार जैसी सभी शानदार सुविधाएं थीं. सीनियर रेलवे अधिकारियों के लिए दो स्टैंडर्ड एसी कोच भी लगाए गए थे.राष्ट्रपति मुर्मू इससे पहले 2023 में भी ‘महाराजा एक्सप्रेस’ ट्रेन से यात्रा कर चुकी हैं. यह खास ट्रेन आमतौर पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) सर्दियों के मौसम में हाई-एंड टूरिस्ट के लिए चलाता है.
मथुरा पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबसे पहले वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर गईं. वहां पूजा-अर्चना के बाद वे 11:20 बजे निधिवन गईं. वहां से वे 12:30 बजे सुदामा कुटीर पहुंचेंगी. वहां वे 20 मिनट तक संतों के साथ आध्यात्मिक चर्चा करेंगी. फिर राष्ट्रपति 2 घंटे रेडिसन होटल में आराम करेंगी. बाद में, वे 3:30 बजे मथुरा में श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर जाएंगी। वहां वे 30 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद वे 4:20 बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि जाएंगी और फिर 5:00 बजे मथुरा जंक्शन से स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
अब तो गया पाकिस्तान! भारत ने लॉन्च किया ऐसा मिसाइल, दुहाई मांगेंगे PM Shehbaz
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…