Dubai से Kanpur तक फैला 970 करोड़ का जाल, इंटरनेशनल ठग रविंद्र नाथ सोनी गिरफ्तार

Ravindra Nath Soni Fraud Case: हाल ही में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले इंटरनेशनल ठग रविंद्र नाथ सोनी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. सोनी पर 500 से ज्यादा लोगों से कुल 970 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और मशहूर पहलवान द ग्रेट खली का नाम भी इस मामले से जुड़ा है, क्योंकि दोनों ने सोनी की कंपनी का प्रमोशन किया था. पुलिस अब उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उनका जुड़ाव सिर्फ प्रमोशन तक सीमित था या वे कंपनी की धोखाधड़ी वाली स्कीम का हिस्सा थे. यह जांच इंटरनेशनल लेवल पर भी की जा रही है, जिसमें इंटरनेशनल सुरक्षा एजेंसियां ​​भी शामिल हैं.

दिल्ली का रहने वाला है रंविंद्र नाथ सोनी

पुलिस ने बताया कि रविंद्र नाथ सोनी मूल रूप से दिल्ली के मालवीय नगर का रहने वाला है. उसने दुबई में ‘ब्लूचिप कारमाइकल ब्रोकर और ब्लूचिप ग्रुप ऑफ कंपनीज’ नाम की कंपनी बनाई थी. उसने 11 और सिस्टर कंसर्न भी बनाए थे. सोनी ने दुबई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान और भारत समेत कई देशों के इंजीनियरों को 30 से 40 प्रतिशत रिटर्न का वादा करके करोड़ों रुपये इन्वेस्ट करने के लिए लुभाया. शुरुआत में, उसने कुछ इंजीनियरों का भरोसा जीतने के लिए छोटे-छोटे अमाउंट मुनाफे के तौर पर लौटाए, लेकिन बाद में बाकी पैसे चुकाए बिना फरार हो गया. पुलिस जांच में पता चला कि सोनी दुबई में जेल भी जा चुका था, लेकिन रिहा होने के बाद भारत लौट आया था.

अब्दुल करीम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत

यह मामला कानपुर के परेड इलाके के रहने वाले अब्दुल करीम की शिकायत से शुरू हुआ. 5 जनवरी, 2025 को अब्दुल ने गन्ने पुलिस स्टेशन में सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. उनके मुताबिक, उनका बेटा तलहा करीम दुबई की एक कंपनी में काम करता है. 2021 में, तलहा को ब्लूचिप कंपनी के एक सेल्स एग्जीक्यूटिव का उसके मोबाइल फोन पर कॉल आया. कॉलर ने उसे ज़्यादा रिटर्न का वादा करके लुभाया और उससे एक साल में 42,29,600 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. बाद में, कंपनी का मोबाइल नंबर और वेबसाइट इनएक्टिव हो गई. शिकायत मिलने पर गन्ने पुलिस और सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई. सोनी की गिरफ्तारी की जानकारी देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया और कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया. आखिरकार, 30 नवंबर को पुलिस ने सोनी को देहरादून में न्यू डिफेंस एन्क्लेव गेट के पास से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया.

सोनी ने बताया कि सोनू सूद और द ग्रेट खली ने दुबई में एक ब्लूचिप कंपनी के लॉन्च पर उसका प्रतिनिधित्व किया था. पुलिस अब उनकी भूमिका की जांच कर रही है: क्या वे फ्रॉड स्कीम में शामिल थे, या वे खुद इसके शिकार थे? ADCP ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा इस मामले की देखरेख कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई और सबूत सामने आ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर को, दुबई में रहने वाले एक एक्टर ने पुलिस कमिश्नर के पास 4 करोड़ रुपये के फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई. नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने कहा कि सोनी ने उनसे भी करोड़ों रुपये ऐंठे थे. पुलिस अब इंटरनेशनल फ्रॉड नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों को रिपोर्ट भेज रही है.

विदेशी नागरिक भी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं

इस फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पुलिस कमिश्नर और जांच अधिकारियों के पास ईमेल और फोन कॉल के जरिए और भी शिकायतें आ रही हैं. शिकायत करने वालों में आम निवेशक और विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. सोनी ने सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट का इस्तेमाल करके कंपनी का बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया. पुलिस का कहना है कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिससे फ्रॉड करना आसान हो गया. अब सवाल यह है कि क्या सोनू सूद और खली जैसी जानी-मानी हस्तियां इस स्कैम से अनजान थीं या इसमें सक्रिय रूप से शामिल थीं? सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी.

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

कानपुर पुलिस ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है और इंटरनेशनल सहयोग मांग रही है. कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा कि वे सभी शिकायतकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फ्रॉड करने वाले के बैंक खातों, क्रिप्टो ट्रांजैक्शन और कंपनी के डॉक्यूमेंट्स की गहन जांच की जा रही है. इस स्कैम को देखते हुए, एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि निवेश करने से पहले किसी कंपनी की वैधता और रिफंड पॉलिसी को वेरिफाई करना बहुत जोरूरी है. सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, क्योंकि वे खुद भी कभी-कभी स्कैम का शिकार हो जाते हैं. यह मामला साइबर फ्रॉड और इन्वेस्टमेंट स्कैम की बढ़ती समस्या को उजागर करता है, जिसके लिए सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.
shristi S

Recent Posts

रील्स की सनक में बच्चों का बचपन छीन रहे हैं पैरेंट्स, सुधा मूर्ति ने बताया- कितनी खतरनाक है ये लत

Social Media child Mental Health: सोशल मीडिया बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा…

Last Updated: December 9, 2025 01:35:26 IST

Ravi Shastri: SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के जिम्मेदार गौतम गंभीर? रवि शास्त्री ने बताया

Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने हेड कोच गौतम गंभीर के समर्थन में बड़ा बयान दिया…

Last Updated: December 9, 2025 01:24:24 IST

जया बच्चन के ‘एटीट्यूड’ पर अमीषा पटेल का ‘ग्रेटिट्यूड’: पैप्स से कहा – उनकी अपनी राय है… मगर मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं!

Ameesha Patel On Jaya Bachchan: पपाराजी द्वारा जया बच्चन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर,…

Last Updated: December 9, 2025 01:08:08 IST

‘वंदे मातरम्’ पर कांग्रेस का समझौता? मुस्लिम लीग पर खामोश! लोकसभा में PM मोदी की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष…

Last Updated: December 9, 2025 00:58:31 IST

Shakib Al Hasan: ‘फेयरवेल सीरीज खेलना चाहता हूं…’, शाकिब अल हसन ने वापस लिया रिटायरमेंट, बताई अपनी दिली तमन्ना

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हमन से टेस्ट और टी20 से अपना रिटायरमेंट लेने का…

Last Updated: December 9, 2025 00:37:16 IST

Akhanda 2 New Release Date: कब होगी फिल्म ‘अखंडा 2’ रिलीज? मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट

Akhanda 2 New Release Date: रिलजी होने से 24 घंटे पहले ही फिल्म 'अखंडा 2'…

Last Updated: December 9, 2025 00:36:09 IST