Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिनभर खड़ी रही कार, शाम को खुला तो पता चला चौका देने वाला राज

Unnao Accident News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के उन्नाव (unnao) जिले में बुधवार की शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास खड़ी कार में गोरखपुर के एक किराना व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कार स्टार्ट थी, शीशे बंद थे और एसी चल रहा था। गाड़ी की स्थिति देखकर मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस स्तब्ध रह गए।

सुबह से खड़ी थी कार?

जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की कार बुधवार तड़के लगभग तीन बजे से आगरा जाने वाली लेन पर खड़ी दिखाई दी। यूपीडा की रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची तो कार में बैठा युवक शराब पीता हुआ मिला। टीम ने उसे वहां से गाड़ी हटाने की बात कही, जिस पर उसने पांच मिनट में कार हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी कार दिन भर वहीं खड़ी रही।

दिनभर किसी ने नहीं दी तवज्जो

स्थानीय लोगों और गुजरने वाले वाहन चालकों को लगा कि युवक कार में सो रहा है। इसलिए किसी ने अधिक ध्यान नहीं दिया। लेकिन बुधवार शाम करीब पांच बजे तक जब कार वहीं खड़ी रही तो यूपीडा टीम और पुलिस को शक हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और कार का दरवाजा खोला। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—युवक मृत अवस्था में ड्राइवर सीट पर पड़ा था, गाड़ी स्टार्ट थी, एसी चालू था। पास में शराब की खाली बोतल, गिलास, एक चादर और कुछ अमरूद मिले।

कौन था मृतक?

मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी रमन धर दुबे (41 वर्ष) के रूप में हुई। वे किराने के थोक व्यापारी थे। पुलिस को मौके से मिले कागजात के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। छोटे भाई अमन धर दुबे ने बताया कि रमन मंगलवार शाम बेटी से मिलने गुरुग्राम के लिए निकले थे। उस समय वे नशे में थे। शुरुआत में चालक और भाई भी साथ थे, लेकिन रमन ने जिद करके उन्हें रास्ते में उतार दिया और अकेले ही गुरुग्राम जाने की बात कहकर निकल पड़े।

पुलिस की प्रारंभिक आशंका

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत नशे की हालत में लंबे समय तक एसी चलाने से ऑक्सीजन की कमी या हृदय गति रुकने से हुई प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस अन्य संभावित बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
shristi S

Recent Posts

Biker Dadi: अहमदाबाद की सड़कों पर घूमती हैं बाइकर दादी, शोले के जय-वीरू की तरह हो रहीं वायरल

इन दिनों सोशल मीडिा पर बाइकर दादी की जोडड़ी वायरल हो रही है. इन्हें देखकर…

Last Updated: December 21, 2025 01:59:54 IST

T20 WC 2026: संजू-ईशान को मौका, गिल का कटा पत्ता… देखें टी20 वर्ल्ड कप की फुल स्क्वाड

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया…

Last Updated: December 21, 2025 01:54:45 IST

जंगली हाथी का कहर: कार से उतरकर शक्स को फोटो लेना पड़ा भारी, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो!

Viral Video: हाथी की फोटो लेने के लिए कार से उतरना दो पर्यटकों को भारी पड़ा,…

Last Updated: December 21, 2025 01:28:41 IST

नए कपड़े पहनने से पहले धोना जरूरी या नहीं? विज्ञान ही नहीं ज्योतिष में भी है मान्यता

अगर आप कोई नया कपड़ा लाते हैं, तो उसे धुलना बहुत जरूरी है. इसके पीछे…

Last Updated: December 21, 2025 01:45:26 IST

Bigg Boss 18 फेम इन दो कंटेस्टेंट ने की सगाई? एक्ट्रेस की मां हुई आगबबूला, कहा- मुझसे तो पूछो

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने…

Last Updated: December 21, 2025 00:34:49 IST