Nia Sharma Zero Civic Sense Spoof: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमूल्य रत्न (Amulya Rattan) का वो वीडियो तो आपने देखा ही होगा, जिसमें वो सड़क पर चलने वाले एक आम आदमी को 'Zero Civic Sense' का लेक्चर दे रही थीं क्योंकि उसने उनकी रील खराब कर दी थी, अब इसी वीडियो का मजाक उड़ाते हुए निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना एक वर्जन पेश किया है, निया ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपना 'फुल लुक' दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन तभी पीछे से अर्जुन बिजलानी, अभिषेक कुमार और जैस्मीन भसीन बारी-बारी से उनके फ्रेम में आकर वीडियो खराब कर देते हैं, निया ने बिल्कुल अमूल्य के लहजे में कहा, "मेरे वर्कप्लेस पर लोगों में बिल्कुल भी सिविक सेंस नहीं है हालांकि, यह वीडियो सिर्फ मस्ती और मजाक के लिए बनाया गया था, लेकिन फैंस का कहना है कि निया ने बिना नाम लिए अमूल्य रत्न की 'एंटाइटेलमेंट' वाली सोच पर तगड़ा वार किया है.