Kangana Sharma Oops Moment: मशहूर एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Kangana Sharma) हाल ही में पपराजी को पोज देते दौरान 'वार्डरोब मालफंक्शन' (Wardrobe Malfunction) का शिकार होते-होते बचीं, पोज देते हुए जब कंगना पैपराज्जी (मीडिया) को पोज दे रही थीं, तभी अचानक उनकी ड्रेस थोड़ी ढीली हो गई और खिसकने लगी, कंगना को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने बड़ी चतुराई से अपनी ड्रेस को ठीक किया हालांकि, वहां मौजूद कैमरों में यह असहज पल कैद हो गया, एक्ट्रेस ने जिस मैच्योरिटी के साथ खुद को संभाला, उसकी चर्चा हो रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे 'उप्स मोमेंट' (Oops Moment) कहकर शेयर कर रहे हैं.