Live
Search

 

Home > Posts tagged "Karishma Kakkar"
Tag:

Karishma Kakkar

More News

Home > Posts tagged "Karishma Kakkar"

बवाल नहीं धमाल है… अंकुश राजा का गाना ‘सड़िया करिया’, अनिषा पांडे ने बोल्ड अदाओं से किया लोगों को घायल, सॉन्ग ने पार किए 200 मिलियन व्यूज

Ankush Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा के गाने रिलीज होती ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ा देते हैं और यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं. ऐसे ही अंकुश राजा के गाने 'सड़‍िया करिया' इंटरनेट पर तगड़ा बवाल मचाया था. अनिषा पांडे ने अपनी अदाओं से बोल्डनेस का तड़का लगा कर गाने को ओर भी मजेदार बना दिया था.

Mobile Ads 1x1

Ankush Raj-Anisha Pandey Bhojpuri Song: अंकुश राजा भोजपुरी की बेहतरिन गायक और एक्टर हैं, फैंस को उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनकी दिल छू जाने वाली अवाज से भी प्यार हैं. इसलिए जब भी एक्टर का कोई गाना रिलीज होता है, तो वो इंटरनेट पर तहलका मचा देता है. इतना ही नहीं अंकुश राजा के पूराने भोजपुरी गाने भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक गाना अंकुश राजा का एक गाना ‘सड़‍िया करिया’ (Sadiya Kariya) फिर से चर्चा में आया हैं और दोबारा ट्रेंड कर रहा है. 

अंकुश राजा के गाने ‘सड़िया करिया’ ने मचाया था तहलका

अंकुश राजा (Ankush Raj) के गाने ‘सड़िया करिया’  (Sadiya Kariya)  को आदिशक्‍त‍ि फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल पर 2024 में रिलीज किया गया था और उस दौरान इस गाने ने पूरे सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया था. अंकुश राजा का यह हिट गाना यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में था. गाने के म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा और अनिषा पांडे  (Anisha Pandey)  की सुपरहिट जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं लोगों की दिलों पर छूरियों की तरह वार कर रही हैं. अपने बोल्ड अंदाज से अनिषा पांडे ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था. वहीं गाने अंकुश राजा का बिंदास स्टाइलिश अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा हैं. 

सोशल मीडिया पर छाई थी  ‘सड़‍िया करिया’ की दीवानगी

भोजपुरी गाने ‘सड़‍िया करिया’  (Bhojpuri Song Sadiya Kariya)  के म्यूजिक वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकुश अपनी हमदम अनि‍षा के लिए काजल, बिंदी, सेंट, लिपस्‍ट‍िक जैसे श्रृंगार का सामान लेकर पहुंचते हैं और कहते हैं कि सब तुम्‍हारे लिए है। इस पर अनिशा (Anisha Pandey) जवाब देती है साज-श्रृंगार का सामान तो ले आए, लेकिन कमर की लहक रही है काली साड़ी कब लाओगे. गाने  के जबरदस्त लिरिक्स और ध्माकेदार म्यूजिक लोगों जुंबा पर चढ गया थे. दीवानगी इतनी हद तक बढ़ गई थी कि सोशल मीडिया पर सिर्फ यही छाया था. सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर कई रील वीडियों भी बने थे. 

भोजपुरी गाने ‘सड़‍िया करिया’ ने पार किए  200 मिलियन व्यूज

बता दे कि भोजपुरी गाने ‘सड़‍िया करिया’ (Bhojpuri Song Sadiya Kariya) को अंकुश राज  (Ankush Raj)  के साथ करिश्‍मा कक्‍कर (Karishma Kakkar) ने भी अपनी अवाज दी है. गाने के शानदार लिरिक्स यादव लालू ने लिखे हैं और संगीत श्‍याम सुंदर ने दिया है. इस भोजपुरी गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटो में लाखों व्यूज पार कर दिए थे और अब तक इस गाने ने यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज पार कर दिये हैं.  

MORE NEWS