अब नहीं देना पड़ेगा महंगे पेट्रोल का बिल! यहां देखें 5 शानदार  Electric Scooter

Best Electric Scooter in India 2025: आज भारत में पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या ने लोगों को अपने रोजमर्रा के सफर के लिए नए विकल्पों की तलाश करने पर मजबूर कर दिया है. इस बदलते दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) न सिर्फ एक स्मार्ट बल्कि पर्यावरण-अनुकूल विकल्प के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. ये स्कूटर्स न तो पेट्रोल पर निर्भर हैं, न ही इनका मेंटेनेंस भारी पड़ता है.  सबसे खास बात यह है कि ये एक बार चार्ज होने पर लंबी दूरी तय करने की क्षमता रखते हैं. अगर आप रोजाना 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, तो ये ई-स्कूटर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं भारत में मिलने वाले 5 सबसे किफायती और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में—

1. Bajaj Chetak

Bajaj Chetak भारतीय सड़कों पर एक जाना-माना नाम है, और अब इसका इलेक्ट्रिक अवतार भी उतना ही चर्चित है. इसकी कीमत 1,02,400 रुपये है. यह स्कूटर 3.5kWh की बैटरी और 4kW मोटर के साथ आता है, जो 153 किमी की रेंज और 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लाइव ट्रैकिंग, और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा है. मजबूत मेटल बॉडी और 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस इसे टिकाऊ और प्रैक्टिकल विकल्प बनाते हैं.

2. Ola S1 X

Ola Electric ने बजट ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Ola S1 X लॉन्च किया है. इसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है. स्कूटर में 2kWh से 4kWh तक की बैटरी का विकल्प दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 242 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसका 5.5kW मोटर मात्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच TFT डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, OTA अपडेट्स और नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं. यह स्कूटर उन यूज़र्स के लिए उपयुक्त है जो हाई-रेंज और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं.

3. Ather Rizta

Ather Energy का नया मॉडल Ather Rizta परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है. यह दो बैटरी ऑप्शन—2.9kWh और 3.7kWh—के साथ आता है, जो क्रमशः 159 किमी तक की रेंज प्रदान करते हैं. इसमें 4.3kW मोटर है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8.3 घंटे लगते हैं. फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, वॉयस असिस्टेंट, OTA अपडेट्स और मल्टीपल राइड मोड्स शामिल हैं. सबसे खास बात इसका 56 लीटर का स्टोरेज स्पेस है, जो इसे इस सेगमेंट का सबसे स्पेशियस स्कूटर बनाता है.

4. TVS iQube 

TVS iQube ने अपने कम्फर्ट, क्वालिटी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस से यूज़र्स के बीच खास जगह बनाई है. इसकी शुरुआती कीमत 96,422 रुपये है. इसमें 2.2kWh से लेकर 5.1kWh तक की बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज होने पर 212 किमी तक की रेंज देती है. 4.4kW मोटर सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, Alexa इंटीग्रेशन, जियो-फेंसिंग, और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल हैं, जो इसे टेक-सेवी राइडर्स के लिए खास बनाते हैं.

5. Honda Activa E

Honda ने अपनी लोकप्रिय Activa सीरीज को अब इलेक्ट्रिक रूप में पेश किया है. इसकी कीमत 1,17,428 रुपये रखी गई है. यह स्कूटर 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है, जिसे मिनटों में बदला जा सकता है — फिलहाल यह सुविधा मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में उपलब्ध है. Activa E एक बार चार्ज होने पर 102 किमी की रेंज और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है. फीचर्स में डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रोडसिंक ऐप और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं.

shristi S

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST