लपक लो ऑफर! iPhone 17 आते ही iPhone 16 की कीमत में आई भारी गिरावट, दोनों में इतना है फर्क

iPhone 16 Price Drop : Apple ने iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही अपने पिछले मॉडल iPhone 16 की कीमत में जबरदस्त कटौती कर दी है. अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का मन बना रहे थे लेकिन बजट बाधा बन रहा था, तो अब समय है अपने सपने को साकार करने का. Apple ने iPhone 16 की कीमत में 300-400 की नहीं बल्कि ₹10,000 तक की छूट दी है. इस छूट के बाद आप इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं, आपको खासा डिस्काउंट मिल गया है.

iPhone 16 की नई कीमत और ऑफर्स

अब Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 16 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹79,900 की जगह ₹69,900 में मिल रहा है. यानी सीधे ₹10,000 की बचत! इसके अलावा बैंक कार्ड डिस्काउंट या एक्सचेंज ऑफर का उपयोग कर आप और भी कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं.

ऐसे में iPhone 16 उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है, जो Apple का प्रीमियम अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन लेटेस्ट मॉडल के लिए अधिक खर्च नहीं करना चाहते.

iPhone 16 और iPhone 17 में फर्क?

Apple ने iPhone 17 में बहुत से चीजें ऐड की हैं, लेकिन क्या सच में ये बदलाव आपके लिए जरूरी हैं?

 डिस्प्ले में अंतर:

iPhone 16 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है. वहीं iPhone 17 में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है. यानी आउटडोर में ज्यादा क्लियर विजुअल एक्सपीरियंस.

प्रोसेसर में बदलाव:

iPhone 16 A18 बायोनिक चिप से लैस है, जबकि iPhone 17 में नया A19 चिपसेट दिया गया है जो 20% ज्यादा तेज और बैटरी-सेविंग है.

 कैमरा क्वालिटी:
  
जैसा की आपको बता दें कि iPhone 16 में 48MP + 12MP का डुअल कैमरा  है और फ्रंट में 12MP का कैमरा है, वहीं iPhone 17 में रियर में डुअल 48MP कैमरे और फ्रंट में हाई-रेजोल्यूशन 18MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कीमत का फर्क:
  
iPhone 17 का दाम ₹82,900 है, जबकि iPhone 16 अब ₹69,900 में मिल जाएगा.

क्या iPhone 16 खरीदना सही है?

अगर आपको लोगों को देखकर नई सीरीज खरीदनी है, नए इनोवेशन को एक्सपीरिएंस करना है तो आप 17 सीरीज खरीदें, लेकिन अगर आपको इनोवेशन नहीं चाहिए, बस एक शानदार परफॉर्मेंस और बजट में फोन खरीदना है तो iPhone 16 अभी आपके लिए बेस्ट है.

 

Sanskriti jaipuria

Recent Posts

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:35 IST

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले सावधान! सोच समझकर करें यूज वरना हो सकते हैं ‘जूस जैकिंग’ का शिकार

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:00 IST

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 20, 2025 23:59:47 IST

2026 से एमजी की कारें खरीदना होगा महंगा, JSW MG Motor India ने कीमत बढ़ाने का किया एलान

अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद…

Last Updated: December 20, 2025 23:23:18 IST