Royal Enfield Classy Bikes : जिन लोगों को बाइक का शौक है उनके लिए एक मस्त खबर आई है. हाल ही में लागू हुई GST 2.0 व्यवस्था के तहत 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर टैक्स दर घटाकर 18% कर दी गई है, जबकि पहले ये दर 28% थी. इस बदलाव से Royal Enfield की Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में सीधी कटौती हुई है. टैक्स में लगभग 10% की कमी से इन बाइकों की कीमतें 8.2% तक कम हो गई हैं.
भारत में Apple के नए iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 से 2,29,900 रुपए के बीच है, वहीं अब Royal Enfield की ये तीनों बाइक्स 1,37,640 से 2,15,750 रुपए (एक्स-शोरूम) के दामों पर उपलब्ध हैं. ऑन-रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और इंश्योरेंस जैसी अतिरिक्त लागत जोड़ी जाएंगी, फिर भी अधिकांश वेरिएंट iPhone से किफायती ही रहेंगे. केवल Bullet 350 और Classic 350 के टॉप मॉडल ही iPhone के हाईएंड वर्जन के करीब आते हैं.
22 सितंबर से नई कीमतें लागू हो गई हैं. Hunter 350 की कीमत अब 1,37,640 से 1,66,883 रुपए, Bullet 350 की 1,62,161 से 2,02,409 रुपए, और Classic 350 की 1,81,118 से 2,15,750 रुपए के बीच है. ये नई दरें पहले के मुकाबले काफी कम हैं, जो कस्टमर के लिए किफायती साबित होंगी.
तीनों बाइक्स में Royal Enfield का फेमस J-Series इंजन दिया गया है, जो 349cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड मोटर है. ये इंजन 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. ये कॉम्बिनेशन शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
जहां 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स कम हुआ है, वहीं इससे ऊपर की मोटरसाइकिलों पर अब 40% GST लागू हो गया है. इससे पहले इन बाइक्स पर कुल मिलाकर लगभग 31% टैक्स था. इसका असर उन बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में दिखेगा.
GST में इस बदलाव से Royal Enfield की लोकप्रिय 350cc से कम क्षमता वाली बाइक्स और भी ज्यादा किफायती हो गई हैं. ये कदम न सिर्फ कस्टमरों के बजट में राहत देगा, बल्कि आने वाले समय में कंपनी की बिक्री पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…
पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप…
Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…
अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद…
LPG Cylinder Price Cut News: सरकार नए साल पर गृहणियों को शानदार गिफ्ट दे सकती…
Dhurandhar Box Office Collection Day 15: रिलीज के 15 दिन बाद भी रणवीर सिंह की…