झट से लपक लो! iPhone 17 Pro Max नहीं, Royal Enfield की ये शानदार बाइक, कीमत है फोन के बराबर

Royal Enfield Classy Bikes : जिन लोगों को बाइक का शौक है उनके लिए एक मस्त खबर आई है. हाल ही में लागू हुई GST 2.0 व्यवस्था के तहत 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर टैक्स दर घटाकर 18% कर दी गई है, जबकि पहले ये दर 28% थी. इस बदलाव से Royal Enfield की Hunter 350, Bullet 350 और Classic 350 जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में सीधी कटौती हुई है. टैक्स में लगभग 10% की कमी से इन बाइकों की कीमतें 8.2% तक कम हो गई हैं.

iPhone 17 Pro Max से भी सस्ती Royal Enfield

भारत में Apple के नए iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 से 2,29,900 रुपए के बीच है, वहीं अब Royal Enfield की ये तीनों बाइक्स 1,37,640 से 2,15,750 रुपए (एक्स-शोरूम) के दामों पर उपलब्ध हैं. ऑन-रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और इंश्योरेंस जैसी अतिरिक्त लागत जोड़ी जाएंगी, फिर भी अधिकांश वेरिएंट iPhone से किफायती ही रहेंगे. केवल Bullet 350 और Classic 350 के टॉप मॉडल ही iPhone के हाईएंड वर्जन के करीब आते हैं.

क्या है नई कीमतें ?

22 सितंबर से नई कीमतें लागू हो गई हैं. Hunter 350 की कीमत अब 1,37,640 से 1,66,883 रुपए, Bullet 350 की 1,62,161 से 2,02,409 रुपए, और Classic 350 की 1,81,118 से 2,15,750 रुपए के बीच है. ये नई दरें पहले के मुकाबले काफी कम हैं, जो कस्टमर के लिए किफायती साबित होंगी.

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो

तीनों बाइक्स में Royal Enfield का फेमस J-Series इंजन दिया गया है, जो 349cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड मोटर है. ये इंजन 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. ये कॉम्बिनेशन शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.

350cc से ऊपर वाली बाइक्स पर बढ़ा टैक्स

जहां 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स कम हुआ है, वहीं इससे ऊपर की मोटरसाइकिलों पर अब 40% GST लागू हो गया है. इससे पहले इन बाइक्स पर कुल मिलाकर लगभग 31% टैक्स था. इसका असर उन बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में दिखेगा.

ग्राहक और बाजार दोनों के लिए अवसर

GST में इस बदलाव से Royal Enfield की लोकप्रिय 350cc से कम क्षमता वाली बाइक्स और भी ज्यादा किफायती हो गई हैं. ये कदम न सिर्फ कस्टमरों के बजट में राहत देगा, बल्कि आने वाले समय में कंपनी की बिक्री पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

Sanskriti jaipuria

Share
Published by
Sanskriti jaipuria

Recent Posts

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:35 IST

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले सावधान! सोच समझकर करें यूज वरना हो सकते हैं ‘जूस जैकिंग’ का शिकार

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप…

Last Updated: December 21, 2025 00:02:00 IST

Imran Khan Jail: इमरान खान और उनकी बीबी को PAK कोर्ट ने सुनाई 17-17 साल की सजा, पढ़ें पूरी खबर

Imran Khan Jail: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल में बंद इमरान खान और उनकी…

Last Updated: December 20, 2025 23:59:47 IST

2026 से एमजी की कारें खरीदना होगा महंगा, JSW MG Motor India ने कीमत बढ़ाने का किया एलान

अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर में खरीद…

Last Updated: December 20, 2025 23:23:18 IST