Samsung Galaxy S26 series: S26 series बेहतरीन AI फीचर्स के साथ आने वाला है. जाने इसके प्रमुख फीचर्स डिजाइन और कीमत के बारे में.
Samsung Galaxy S26 series
Samsung Galaxy S26 series: सैमसंग की Galaxy S26 Series का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज के लीक से फोल्ड-बेस्ड डिजाइन और नए सॉफ्टवेयर फीचर्स के बारे में बहुत सारी चीजों का पता चला है. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, Galaxy S26, Galaxy S26 plus, Galaxy S26 plus Ultra के फीचर्स और डिजाइन में काफी बदलाव आने वाला है. आइए जानते हैं, इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में,
Samsung Galaxy S26 सीरीज के डिजाइन में इस बार बड़ा बदलाव होने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक Galaxy S26, S26 plus और S26 Ultra में एक यूनिफाइड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है यानी इसमें कई कैमरे के बदले एक कैमरा मिलेगा. इसमें कई तरह के नए कलर विकल्प देखने को मिल सकता है.
फोन के प्रदर्शन के मामले में Samsung Galaxy S26 series काफी शानदार शामिल होने वाला है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चीपसेट देखा जा सकता है. और कुछ जगहों पर इसे Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इस सीरिज में सेमसंग AI फीचर्स पर खास ध्यान देने वाला है, ताकि यूजर्स इसे ज्यादा स्मार्टली हैंडल कर सके.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में लोगों के लिए Galaxy S25 80,999 रुपये, S25 Plus के लिए 99,999 रुपये और S25 Ultra के लिए 1,29,999 रुपये की हो सकती है. इसकी यह कीमत ऑफिशियल नहीं है, असली कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी.
Deepinder Goyal Net Worth: इटरनल (पहले जौमेटो) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कैसे जौमेटो को…
Tulsi Visarjan Vastu Niyam: तुलसी को हिंदू धर्म में देवी का रूप माना जाता है,…
Budget 2026 Expectations in Income Tax: पिछले बजट में सरकार ने 12 लाख रुपये तक…
Basant Panchami 2026 Niyam: बसंत पंचमी का मां सरस्वती की पूजा का होता हैं. इसलिए…
Ishan Kishan: ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में 785 दिनों बाद…
Basant Panchami 2026 Date: बसंत पंचमी 2026 का पर्व 23 जनवरी, गुरुवार को मनाया जाएगा.…