ADVERTISEMENT
होम / Top News / 07 May 2023, Rashifal:मेष, वृषभ और मिथुन राशियों को आज आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा! जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

07 May 2023, Rashifal:मेष, वृषभ और मिथुन राशियों को आज आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा! जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 7, 2023, 5:48 am IST
ADVERTISEMENT
07 May 2023, Rashifal:मेष, वृषभ और मिथुन राशियों को आज आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा! जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

07 May 2023, Rashifal

07 May 2023, Rashifal: आज रविवार का दिन सभी राशियों के लिए अच्छा रहेगा। कुछ लोगों के लिए व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी। लेकिन उसमे कुछ हानि को लेकर आपको ज्यादा परेशानी नही होगी। वही कुछ राशि वाले जातको के लिए आज उनकी किसी खास सख्स से मुलाकात होगी, जिससे खुशी होगी। जानिए क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे।

मेष राशिफल (Aries)

कुछ निजी और घरेलू मसले आपके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। आज अपने वाणी पर संयम रखें, व्यापार-व्यवसाय में बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है, कोई नया कार्य पूर्ण सोच विचार कर करें।

वृषभ राशिफल (Taurus)

आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा, किसी नये कार्य बनने से मन प्रसन्न रहेगा, व्यक्ति विशेष के संपर्क से मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी, निवेश से अच्छे लाभ होने के योग बन रहे हैं और कारोबारी कार्य भी समय पर पूरे होंगे।

मिथुन राशिफल (Gemini)

आज मन में चल रहे पुराने कार्य की योजना पूरी होगी, व्यापार-व्यवसाय में कोई नई साझेदारी शुरू हो सकती है,मांगलिक कार्य घर परिवार में शुरू होंगे ,पुराने मतभेद खत्म होंगे, समाज में परिवार में मान सम्मान प्राप्त होगा।

कर्क राशिफल (Cancer)

आज आपको विवाद से दूर रहना अच्छा रहेगा, व्यर्थ के कामो में धन हानि हो सकती है , अपने कामकाज या कारोबार को लेकर चिंतित हैं तो इस वक्त आपको जो मौका मिल रहा है, उसे नहीं गवाएं, वाहन आदि से सावधानी रहें।

सिंह राशिफल (Leo)

सिंह राशि वाले आज किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट कचहरी के चक्कर से निकलना चाहते हैं। अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभालकर रखें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कन्या राशिफल (Virgo)

आज आप नया कार्य शुरू कर सकते हैं, आपका मन अध्यात्म की ओर रहेगा, किसी नेतृत्व के मामले में लोग आपको आगे करना चाहते हैं। लेकिन आप जहां तक हो सके वाद विवाद और बहसबाजी से दूर ही रहें।

तुला राशिफल (Libra)

ला राशि वालों का आज व्यय भार अर्थात निजी खर्च बढ़ सकता है। परिवार के किसी अहम मुद्दे को लेकर घर में बहसबाजी हो सकती है। पैतृक संपत्ति मिलने के अवसर है,पत्नी से संबंध मधुर होंगे।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio)

आज व्यर्थ की भागदौड़ से शारीरिक कष्ट होगा, व्यापार व्यवसाय में उतार चढ़ाव से मन अशांत रहेगा,किसी मामले में अगर आप कुछ ज्यादा बोल जाते हैं तो लोगों को आपकी पीठ पीछे आलोचना करने का अवसर मिलेगा।

धनु राशिफल ( Sagittarius)

धनु राशि वालों को आज नई निवेश संबंधी योजना के बारे में जानकारी मिलेगी। आप हमेशा ही मध्यस्थता करने में सफल माने जाते हैं। आज भी किसी महत्वपूर्ण जगह पर आपका बीच में कूद पड़ना सफल हो जाएं, व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है।

मकर राशिफल (Capricorn)

आज आप किसी नये कार्य में निवेश कर सकते हैं, पारिवारिक जीवन में पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं, किसी प्रकार की एजेंसी वितरण केंद्र के लिए अपनी सहमति देना फायदेमंद रहेगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius)

कुंभ राशि वालों को आज आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा है। नौकरी और व्यापार में अच्छी उन्नति होगी और कोष में भी वृद्धि होगी, मानसिक तनाव आदि से आप आज मुक्त होंगे, परिवार का सहयोग मिलेगा।

मीन राशिफल (Pisces)

आज किसी अपने के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित रहेंगे, स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, अपने आपको प्रभावशाली बनाये रखने मे कुछ विचार करना होगा या फिर वस्त्रों और अन्य जरूरी चीजों पर खर्च करना होगा।

ये भी पढ़े- 5 हजार साल पुराने इस मंदिर मे आज भी दफन है, महाभारत से जुड़े कई साक्ष्य

Tags:

bolen sitare Headlinesbolen sitare Newsbolen sitare News in HindiCancer Horoscopekark rashiLatest bolen sitare Newsकर्क राशिफल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT