Hindi News / Top News / 2024 Lok Sabha Elections Know What These Big Leaders Of The Opposition Said Regarding The Candidate For The Post Of Pm

2024 लोकसभा चुनाव: पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्ष के इन बड़े नेताओं ने जानें क्या कहा?

चेन्नई: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष अभी से एकजुट होने के प्रयास कर रही है। ऐसे में चेन्नई में डीएमके के मुखिया और सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर बुधवार को रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शामिल हुए। इस दौरान […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

चेन्नई: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष अभी से एकजुट होने के प्रयास कर रही है। ऐसे में चेन्नई में डीएमके के मुखिया और सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर बुधवार को रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है।

‘मैंने कभी नहीं कहा कि कौन लीड करेगा?’ खरगे

बता दें इस दौराान एकजुट विपक्ष में पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछे जाने पर  मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘मैंने कभी नहीं कहा कि कौन लीड करेगा?’ उन्होंने आगे कहा- ‘समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आना चाहिए। कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम चेहरा होगा, ये सवाल नहीं है। हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है।’ इससे पहले 2019 में कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया था कि वह गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

mallikarjun-kharge-rahul-gandhi

पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला ने कही ये बाात 

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय तय किया जाएगा कि इस देश का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है। जब उनसे पूछा गया कि क्या एमके स्टालिन पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं? इसपर अब्दुल्ला ने कहा- ‘क्यों नहीं। वो पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें गलत क्या है।’

भाजपा 100 सीटों से कम पर सिमट जाएगी – नीतीश कुमार 

बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के अपने आह्वान को दोहराते हुए शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 100 सीटों से कम पर सिमट जाएगी। ‘ नीतीश ने दावा किया कि उनका एकमात्र लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे एक वास्तविकता बनाने की कोशिश करता रहूंगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा को पूरे देश से खत्म करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:-  पीएम मोदी इस समय इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं – केजरीवाल

 

 

Tags:

CongressMallikarjun KhargeRahul Gandhiमल्लिकार्जुन खरगेराहुल गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue