India News (इंडिया न्यूज़),Deepika Chikhalia, दिल्ली: रामानंद सागर के निर्देशन में बने रामायण में माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस दीपिका को इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैं। क्योंकि असल जिदंगी में भी फैंस दीपिका को सीता के रुप में पूजते है। और सालों बाद भी अभिनेत्री सिता के किरदार के रुप में ही पहचानी जाती हैं।
कपड़ों और रील्स के लिए फैंस करते है ट्रोल
बता दें, पर्दे पर सीता बनीं दीपिका रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। साथ ही अभिनेत्री को म्यूजिक वीडियोज बनाना भी काफी ज्यादा पसंद हैं, लेकिन दीपिका के फैंस को ये सब बिल्कुल भी पसंद नही हैं। और वे आए दिन उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। जिसपर दीपिका ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अपना रिएक्शन दिया है।
दीपिका ने कहा, “एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि मैं अपने फैंस और उनके सेंटिमेंट्स को हर्ट न करूं। यहां तक कि जो रील्स मैं बनाती हूं, वो भी पुराने क्लासिक सॉन्ग पर होते हैं, ताकि सालों की डिग्निटी मेंटेन रहे, लेकिन फिर भी मुझे मैसेज आता है- ‘हम आपको सीता माता के रूप में देखते हैं, प्लीज ऐसे रील्स मत बनाइए। प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनिए।’”
रिवीलिंग चीजों से दूर रहती हूं-दीपिका
“मैं जानती हूं कि मेरी इमेज और चेहरा माता सीता का रोल निभाने के लिए पहचाना जाता है, इसी वजह से मैं सभी रिवीलिंग चीजों से दूर रहती हूं। मैं अपने फैंस के लिए सिंपल और अच्छी वीडियोज बनाने की कोशिश करती हूं। मैंने हमेशा उस लाइन की रिस्पेक्ट की है, लेकिन लोगों को फिर भी दुख पहुंचता है। लोगों को समझना चाहिए कि मैं एक एक्ट्रेस और इंसान हूं। मैं हमेशा सेम नहीं रह सकती।”
बच्चपन से ही एक्टिंग करना है पसंद
बता दें, दीपिका का जन्म 29 अप्रैल 1965 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। और दीपिका को बच्चपन से ही एक्टिंग करना पसंद था। इसलिए स्कूल के समय से ही दीपिका ने नाटकों में काम करना शुरु कर दिया था। इस बाद का खुलासा अभिनेत्री ने अपने एक मीडिया इंटरव्यू में भी किया है।
Also Read: तलाक के बाद तमिल टीवी एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, फोटो देखें