होम / पाकिस्तान में 9 महीने की मासूम के पेट से मिला बच्चा, जानिए क्या है वजह

पाकिस्तान में 9 महीने की मासूम के पेट से मिला बच्चा, जानिए क्या है वजह

Deepika Gupta • LAST UPDATED : September 5, 2023, 11:37 pm IST

 India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News : पाकिस्तान में एक ऐसा हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसको जानकार हर कोई दंग रह गया है। दरअसल खबर यहां है कि नौ महीने की मासूम के पेट से एक बच्चा मिला है। जिसका डॉक्टर पेट का दर्द का इलाज कर रहे थे। डॉक्टर ने सोचा था कि बच्चों के पेट में नॉर्मल ट्यूमर है, लेकिन वहीं डॉक्टर बच्ची के पेट से ट्यूमर निकाल रहे थे, तभी उन्होंने पाया कि जिसे वह ट्यूमर समझ रहे थे, वो असल में एक बच्चा है।

बच्ची का तुरंत हुआ ऑपरेशन

डॉक्टरों की टीम ने तुरंत बच्ची का ऑपरेशन कर बच्चे को पेट से बाहर निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची जब एक महीने की थी, तभी से उसे पेट दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा था। मगर जब पेट दर्द बढ़ा, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारती के तुरंत बाद बच्ची का एक्स-रे हुआ, जिसमें साफ पता चल रहा था बच्ची की पेट में एक बच्चा है। फिर तुरंत बच्चे का ऑपरेशन भी हुआ।

6 से 7 महीने का हो गया था बच्चा

डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद बताया बच्ची के पेट में बच्चा 6 से 7 महीने का हो गया था। डॉक्टर ने कहा हमें डर लग रहा था कि कहीं बच्ची को ऑपरेशन की वजह से कोई नुकसान न पहुंच जाए। डॉ मुश्ताक का कहना है कि बच्ची का वजन साढ़े आठ किलो था, जबकि गर्भ से निकाले गए बच्चे का वजन दो किलोग्राम था। लेकिन बच्चे की हालत अब बिल्कुल ठीक है।

ये भी पढ़े

Delhi G-20 summit : दिल्ली में फर्स्ट लेडीज कैसे करेगी समय व्यतीत, जाने

Typhoon Haikui In Taiwan: ताइवान में टाइफून हाइकुई तूफान देगा दस्तक, परिवहन सेवा और स्कूल बंद, 45 से अधिक उड़ाने हुई रद्द

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT