Adani Loss: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार गौतम अदाणी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जो कि रिपोर्ट के लगभग एक महीने बाद भी जारी है। रिपोर्ट को आए लगभग 35 दिनों को वक्त हो चुका है, इस दौरान लगभग 90 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। रिपोर्ट से पहले उनके समूह की कंपनियों की कुल वैल्यू 124 अरब डॉलर थी जो कि अब केवल 33.4 बिलियन डॉलर रह गई है। इतना ही नहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में भी गौतम अदाणी शीर्ष दस अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं। बिलियनेयर्स इंडेक्स में अदाणी चौथे स्थान से गिरकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पिछले महीने 25 जनवरी को प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद अदाणी समूह के शेयरों में तीन दिन 27 जनवरी से गिरावट देखी जाने लगी, और यह सिलसिला लगभग 30 दिन बाद भी जारी है। अबतक अदाणी समूह को 90 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इस हिसाब से देखा जाए तो अदाणी समूह को प्रतिदिन 3 बिलियन डॉलर( 1 बिलियन डॉलर= 8 हजार करोड़) का नुकसान हुआ है , यानि की प्रतिदिन 24 हजार करोड़ रुपए अदाणी समूह के रोज घटे हैं।
यह भी पढे़: Share Market Live: शुरुआती घंटे में बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 58 और निफ्टी 10 अंक बढ़कर कर रहा कारोबार
25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। बीते घंटों में मस्क की संपत्ति लक्जरी गुड्स कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट से 2 अरब डॉलर बढ़ गई। फिलहाल मस्क की संपत्ति 187 अरब डॉलर है। वहीं 185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अरनॉल्ट की अब दूसरे स्थान पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मस्क की संपत्ति में 6.98 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। 2023 की शुरुआत से एलन मस्क की संपत्ति में 50.10 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं अरनॉल्ट की संपत्ति में पिछले 24 घंटों में 3.69 अरब डॉलर और 2023 की शुरुआत से अब तक 23.30 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढे़:Business Learning: जानिए क्या है अडाणी के सामराज्य का इतिहास, 1988 में रखी गई थी अडाणी ग्रुप की नींव
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…