India News (इंडिया न्यूज़),Tesla very keen to come to India: ANI से मिली खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद डिफेंस एंड एयरोस्पेस के चेयरमैन एसपी शुक्ला अपने एक बयान में कहा कि, “ये डोमेन हैं, और ये प्रौद्योगिकी क्षेत्र हैं जो 21वीं सदी में साझेदारी की आधारशिला बनेंगे। महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर आईसीईटी नामक एक पहल है, जो दोनों देशों के पास है।” इस पर सहमति हुई।
आगे उन्होंंने बताया कि ISET का उद्देश्य आपसी विश्वास पर आधारित, आपसी सहयोग पर आधारित प्रौद्योगिकी के लिए एक खुला पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। यह एक बेहद सफल यात्रा रही है और उद्योग की सराहना की जाएगी। टेस्ला भारत आने के लिए काफी उत्सुक है।”
SP Shukla, Chairman of Mahindra Defence & Aerospace said, "These are the domains, and these are technology fields that will form the cornerstone of partnership in the 21st century. There is an Initiative on Critical and Emerging Technologies called ICET, which both nations have…
— ANI (@ANI) June 24, 2023
अमेरिका मे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने कहा कि, दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं और इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। आगे मस्क कहते हैं कि मैं कह सकता हूं कि वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वे नई कंपनियों का सपोर्ट करना चाहते हैं और यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह भारत के लाभ है और मैं एक बार फिर से अस्थायी रूप से अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं।
ये भी पढ़े- Opposition Meeting: लालू जी ने गांधी खानदान के वारिस का किया उपहास-स्मृति इरानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.